Sanjeev Jeeva Murder case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह से जीवा पर हमला किया गया था उसमें उसके बचने की कोई गुंजाइश नहीं थी. शूटर पूरी तैयारी से आया था. गोमतीनगर में दर्ज एक मामले की पेशी में करीब 11 बजे दो दारोगा, चार हेड कांस्टेबल और छह सिपाहियों को उसकी सुरक्षा में कोर्ट भेजा गया था. संजीव के पहुंचने से काफी देर पहले ही विजय वकील के भेष में एससी-एसटी कोर्ट रूम के बाहर बैठ गया. कोई शक न करे इस लिए जेब में पेन लगाने के साथ हाथों में फाइल भी पकड़ा हुआ था. संजीव के साथ ही पीछे से कोर्ट रूम के भीतर गया और मौका मिलते ही जीवा पर कोट से रिवाल्वर निकाल कर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग की.



Source link