Sanjay Manjrekar statement on rohit sharma: टीम इंडिया के पास आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है. WTC फाइनल 2021 में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन अगर इस बार टीम को ये ट्रॉफी नाम करनी है तो हर क्षेत्र में बेहतरीन खेल दिखाना होगा. 7 जून से शुरू होने वाले इस मैच से पहले एक दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयानभारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले रोहित शर्मा की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर बयान दिया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान कहा कि रोहित के लिए टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट के सबसे रोमांचक प्रारूपों में से एक है. इसलिए हमें उनके आईपीएल फॉर्म पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले आईपीएल सीजन में भी उनका फॉर्म अच्छा नहीं था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में ही शतक लगा दिया था. उनके लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे रोमांचक फॉर्मेट में से एक है जैसे विराट कोहली के लिए हमेशा से रहा है.
टेस्ट क्रिकेट में करते हैं शानदार बल्लेबाजी
मांजरेकर ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी बेहद शानदार हैं. इस फॉर्मेट में हमने उन्हें एक समस्या से जूझते हुए देखा हुआ वो है पुल शॉट. वह कई बार अपने सबसे पसंदीदा पुल शॉट खेलते हुए आउट हो जाते हैं. बता दें कि अक्सर विपक्षी टीम उनके खिलाफ शॉर्ट बॉल डालकर उन्हें पुल शॉट पर आउट कराने की कोशिश करते हैं और वह कई बार इस जाल में फंस भी जाते हैं.
रोहित के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े
भारतीय टीम के मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा एक घातक बल्लेबाज हैं. जब वह अपनी लय में होते हैं तो धुरंधर से धुरंधर गेंदबाज भी उन्हें आउट करने में नाकाम साबित होते हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 49 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 45.66 की औसत के साथ 3379 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक, 1 दोहरा शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं. आगामी WTC फाइनल में वह टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण बल्लेबाज रहने वाले हैं.



Source link