IPL 2024: ‘धोनी से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’ ठीक ऐसा ही शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) IPL मैच में देखने को मिला. 42 की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धाकड़ विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 25 साल के युवा जैसा जोश दिखाया है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने एक रॉकेट थ्रो से फैंस को रोमांचित और हैरान कर दिया. चेपॉक के स्टेडियम में बैठे तमाम दर्शक भी धोनी के इस कारनामे को देख उत्साह से झूम उठे.
धोनी ने रॉकेट थ्रो कर उड़ाया स्टंप  दरअसल, सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो जमकर तहलका मचा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज अनुज रावत को अपने रॉकेट जैसे थ्रो से रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 42 की उम्र में भी महेंद्र सिंह धोनी में ऐसी गजब की एनर्जी देख हर कोई हैरान रह गया.
(@JioCinema) March 22, 2024

‘धोनी से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’  
हुआ यूं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज अनुज रावत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे बॉलिंग के लिए आए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी की आखिरी गेंद तुषार देशपांडे ने कसी हुई डाली जिस पर दिनेश कार्तिक शॉट खेलने से चूक गए. हालांकि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अनुज रावत तुरंत रन चुराने के लिए भाग पड़े, लेकिन उन्होंने धोनी के खिलाफ चांस लेकर गलती कर दी. 
ये भी पढ़ें – IPL 2024: ‘हम 15-20 रन कम रह गए’, CSK से मिली करारी हार के बाद भड़के RCB के कप्तान
अनुज रावत ने कर दी बड़ी गलती
अनुज रावत रन चुराने की कोशिश में ये भूल गए कि सामने कौन खड़े हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने तुरंत ही बॉल को कलेक्ट किया और चीते जैसे फुर्तीले अंदाज में गेंद को स्टंप पर दे मारा. अनुज रावत फ्रेम में भी नहीं थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का ये बल्लेबाज 25 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हो गया. अनुज रावत ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकट गंवाकर 173 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 174 रनों का लक्ष्य था. सीएसके ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को जीत से शुरुआत कराई. शिवम दुबे (28 गेंद में नाबाद 34 रन) और रविंद्र जडेजा (17 गेंद में नाबाद 25 रन) पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़कर सीएसके को जीत तक ले गए. 
ये भी पढ़ें – रचिन-जडेजा का बल्ला.. मुस्तफिजुर की रफ्तार, चेपॉक में चेन्नई की बादशाहत बरकरार



Source link