रिपोर्ट- अभिषेक जायसवालवाराणसी. वाराणसी में एक और संत का स्मारक बनेगा. संत रविदास की जन्मस्थली पर यहां पार्क और म्यूजियम बनाया जा रहा है. इसमें उनके पूरे जीवनदर्शन को दिखाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को इसकी आधारशिला रखेंगे. तैयारी पूरी हो चुकी है. ये पार्क औऱ म्यूजियम भव्य होगा.

वाराणसी संत रविदास की जन्मस्थली है. इसे अब पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके लिए यहां खूबसूरत पार्क और म्यूजियम बनाया जाएगा. संत रविदास का यह म्यूजियम हाईटेक होगा और यहां आने वाले पर्यटकों को संत रविदास के जीवन दर्शन से रूबरू कराएगा. इस पर कुल 62 करोड़ 54 लाख की लागत आएगी. वाराणसी के सीर गोवर्धन इलाके में ये म्यूजियम और पार्क का बनाया जा रहा है.

फर्स्टलुक सामने आयाजो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 4 हजार वर्ग मीटर में इस म्यूजियम का निर्माण होगा जिसमें संत रविदास के जीवन दर्शन के साथ रचनाओं का सजीव चित्रण किया जाएगा. इसके जरिये उनके जीवन की सम्पूर्ण गाथा पर्यटकों को सुनाई और बताई जाएगी. यह म्यूजियम कैसा होगा इसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के दौरान गीता प्रेस ने 10 भाषाओं में अपलोड की रामचरित मानस, सवा दो लाख लोगों ने ऑनलाइन पढ़ी

ऑडियो वीडियो से संत का जीवन दर्शनयूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ये पार्क और स्मारक बनवा रहा है. इस म्यूजियम में 5 बड़ी गैलरी होंगी,जिसमें संत रविदास की तस्वीरों के साथ उनके दर्शन को ऑडियो वीडियो माध्यम से बताया जाएगा. इस म्यूजियम में संत रविदास के जीवन के अनछुए पहलुओं के बारे में भी श्रद्धालु और पर्यटक जान सकेंगे.

पीएम मोदी रखेंगे आधारशिलावाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को इस म्यूजियम की आधारशिला रखेंगे. इस म्यूजियम के अलावा एक खूबसूरत पार्क भी बनेगा.
.Tags: Local18, PM Modi, Up news today hindi, Varanasi Development PlanFIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 20:10 IST



Source link