सनन्दन उपाध्याय/बलिया : बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए आगामी सम सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के कुल सचिव एस एल पाल ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. कुलसचिव एस.एल पाल ने बताया कि छात्रों की मांग को देखते हुए 15 अप्रैल 2024 से आयोजित सम सेमेस्टर परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि 15 अप्रैल यानि कल से जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से जुड़े लगभग 153 महाविद्यालयों में आयोजित होने वाले परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. छात्रों के अनुरोध पर परीक्षा स्थगित की गई है. यह आदेश यूजी और पीजी की सम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है.

रंग लाया छात्रों का प्रयाससेमेस्टर परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव के लिए छात्रों ने डीएम कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया था. छात्रों का कहना था कि कुलपति द्वारा सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर समय निर्धारित कर दिया गया है, जो छात्र हित एवं विश्वविद्यालय हित में उचित नहीं है. परीक्षा की तिथि घोषित करते समय यूजीसी के प्रावधानों को दरकिनार कर दिया गया है. यह हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ है. छात्रों की मांग पर विचार के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी आदेश को वापस लिया और परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.
.Tags: Ballia news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 20:26 IST



Source link