Ramandeep Catch Video: आईपीएल 2024 के 28वें मुकाबला में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने-सामने रहीं. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. केकेआर के रमनदीप सिंह ने 1 सेकंड से भी कम के रिएक्शन टाइम में कमाल का कैच लपककर सबको हैरान कर दिया. बल्लेबाजों तो एक बार तो यकीन ही नहीं कर पाया कि वह आउट हो गया है.
रमनदीप का धांसू कैच
मिचेल स्टार्क पारी का 5वां ओवर लेकर आए, जिसकी चौथी गेंद पर दीपक हूडा ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में चली गई. बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े रमनदीप सिंह ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और गेंद पर टूटकर पड़े और उड़ते हुए एक लाजवाब कैच पूरा किया. उनका यह शानदार कैच देखकर साथी खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े. कप्तान श्रेयस अय्यर ने तो उन्हें गले ही लगा लिया. दीपक हूडा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
नहीं चला डिकॉक का बल्ला
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. क्विंटन डिकॉक का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला. वह 8 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके भी निकले. वहीं, केएल राहुल के बल्ले से 39 रन निकले. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के भी ठोके. आयुष बडोनी भी अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 29 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला. स्टोइनिस ने 10 रन बनाए.
पूरन ने बरसाए छक्के
आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ छक्के बरसाते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पूरन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन की पारी खेल, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. क्रुणाल पांड्या 7 रन बनाकर नाबाद रहे. अरशद खान आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 5 रन बनाए. केकेआर के मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए. वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला.



Source link