हाइलाइट्सअतीक अहमद के कब्जे से खाली हुई जमीन पर अब बच्चों के लिए पार्क और मेडिटेशन सेंटर बनेगाप्रयागराज के झूंसी के हवेलिया इलाके में माफिया अतीक अहमद ने नजूल की जमीन पर कब्ज़ा किया थाप्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली हुई जमीन पर अब बच्चों के लिए पार्क और मेडिटेशन सेंटर बनेगा. प्रयागराज के झूंसी के हवेलिया इलाके में माफिया अतीक अहमद ने नजूल की जमीन पर कब्ज़ा किया था, जिसे 2020 में प्रशासन ने खाली कराया था. यह जमीन अतीक के पिता हाजी फिरोज अहमद के नाम थी. अब इस 400 वर्ग गज के प्लाट पर पार्क बनेगा। कागजी औपचारिकताओं के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा,

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाने का ऐलान किया है. 76 फ्लैट्स तो गरीबों को सौंप भी दिए गए हैं. लेकिन अब जहां पर का बनने जा रहा है वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में होने की वजह से इस जमीन पर फ्लैट का निर्माण नहीं हो सकता है. लिहाजा यहां पर पार्क का निर्माण कराया जाएगा. पार्क के अलावा मेडिटेशन सेंटर भी बनाया जाएगा.

राजस्व विभाग जल्द ही इस जमीन को प्रयागराज विकास प्राधिकरण को सौंपेगा. सीआरओ कुंवर पंकज ने बताया कि यह जमीन बाढ़ क्षेत्र में है. लिहाजा नियमानुसार यहां आवासीय भवन का निर्माण नहीं कराया जा सकता है. इसलिए अब यहां बच्चों के लिए पार्क और मैडिटेशन सेंटर बनाया जाएगा. बता दें कि यह जमीन प्राइम लोकेशन पर है.

गौरतलब है कि इससे पहले लूकरगंज इलाके में अतीक के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के फ्लैट के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. साथ ही सभी आवंटियों को खुद ही चाबी सौंपी थी.
.Tags: Atiq Ahmed, Prayagraj News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 09:10 IST



Source link