हाइलाइट्सब्रज के मंदिरों में मनाई जाने वाली होली विश्‍व प्रसिद्ध है. 21 को बरसाना और वृंदावन में फूलों की होली खेली जाएगी. मथुरा. बसंत पंचमी से ही ब्रज में होली (Braj mai Holi) का शुभारंभ हो जाता है. करीब 40 दिन चलने वाली ब्रज की होली का अंदाज ही अलग होता है. विश्‍व भर में एकमात्र ब्रज ही ऐसी जगह है जहां फूल, रंग, गुलाल, लड्डू, लठ्ठ आदि सभी चीजों से होली खेली जाती है, यही वजह है कि इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. मंदिरों में प्रिया-प्रियतम यानि राधा-कृष्‍ण तो होली (Holi) खेलते ही हैं, इस रंग और गुलाल में भक्‍त भी सराबोर होकर आते हैं. खासतौर पर बरसाना, वृंदावन, मथुरा, नंदगांव और दाऊजी के मंदिरों में अलग-अलग दिनों में होली धूमधाम से मनाई जाती है, हालांकि फुलैरा दौज से फूलों की होली का आयोजन ब्रज के सभी प्रमुख मंदिरों में हो जाता है.

इस बार 21 फरवरी को फुलैरा दौज के दिन बरसाना और वृंदावन में खासतौर पर मंदिरों में फूलों की होली खेली जाती है. बरसाना के राधारानी में मंदिर में फुलैरा दौज के दिन पूरे दिन फूलों की होली होती है. मंदिर के सेवायत आने वाले भक्‍तों पर फूल बरसाते हैं. फूलों की होली को लेकर बरसाना के राधारानी निज महल, राधा रानी मंदिर के मुख्‍य सेवाधिकारी किशोरी श्‍याम गोस्‍वामी न्‍यूज18 हिंदी से बातचीत में बताते हैं कि फुलैरा दौज के दिन मंदिर में गुलाब के फूल और गेंदा के फूलों से होली खेली जाएगी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

स्वाद का सफ़रनामा: विटामिन से भरपूर बथुआ खून रखता है साफ, पेट के लिए भी है गुणकारी, हजारों वर्ष पुराना है इतिहास

दिल्‍ली AIIMS में समोसा-ब्रेड पकोड़ा बैन, अब मिलेगा कोदो-रागी मिलेट्स वाला खाना

MCD Mayor Election- दिल्ली में 22 फरवरी को होगा एमसीडी मेयर चुनाव, LG ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को दी मंजूरी

54 देशों के 3 हजार प्रतिभागियों को पछाड़ा, इंटरनेशनल कॉन्‍टेस्‍ट में 3 भारतीयों गाड़ा झंडा

जेल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के जज ने की टिप्पणी, कहा- यह सुधारक संस्थान है, इसे ऐसे ही रहने दें

निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा, साहिल के पिता ने भी दिया था कत्ल में साथ, लाश छुपाने में पुलिसवाले ने की मदद

जेल में गंभीर चोट लगने पर कैदियों को भी मिलेगा मुआवज़ा, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- यह उसका मौलिक अधिकार

JNU में फिर बवाल, ABVP ने लेफ्ट कार्यकर्ताओं पर लगाया शिवाजी की तस्वीर फेंकने का आरोप

दिल्‍ली मेट्रो का होली धमाका, यात्रियों के लिए लाया वर्चुअल शॉपिंग ऐप, जमकर कर सकेंगे खरीदारी

MCD Mayor Election: केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया जनता की जीत, LG और भाजपा को घेरा

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

ब्रज के मंदिरों में होने वाली होली जग-विख्‍यात है. यहां देश-विदेश से लोग होली के रंग और गुलाल में सरोबोर होने आते हैं. (Photo-Anshuman Nandi)

किशोरी श्‍याम गोस्‍वामी बताते हैं कि कोरोना के आने के बाद से पिछले कुछ समय से मंदिर में होली बहुत ही सीमित रूप में हो रही थी. सिर्फ प्रिया-प्रियतम के मिलन और परस्‍पर प्रेम को दर्शाने वाले इस विशेष आयोजन को श्रीविग्रहों तक ही सीमित रखा गया था लेकिन इस बार होली धूमधाम से मनाई जाएगी. इस बार प्रशासन और मंदिर प्रबंधन सभी पूरी तरह तैयार हैं. बाहर से आने वाले भक्‍तों को होली में सराबोर करने की पूरी तैयारी है.

गोस्‍वामी बताते हैं कि हर साल मनाई जाने वाली पुष्प होली के लिए कई दिन पहले से ही फूलों का ऑर्डर दे दिया जाता है. इस बार 21 फरवरी को होने वाली फूलों की होली के लिए करीब 4 क्विंटन गुलाब और गेंदा के फूलों का ऑर्डर दे दिया गया है. मंगलवार को सुबह से शाम तक मंदिर में फूल और गुलाल मिलाकर होली खेली जाएगी.

वहीं वृंदावन की बात करें तो प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर, राधावल्‍लभ मंदिर सहित अन्‍य मंदिरों में फुलैरा दौज के दिन गुलाल और फूलों की होली का आयोजन होगा. इन मंदिरों में वैसे तो रोजाना ही भक्‍तों पर गुलाल उड़ रहा है लेकिन इस दिन विशेष रूप से होली होगी. ऐसे में भक्‍त मंगलवार के दिन वृंदावन पहुंचकर इस होली का आनंद उठा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barsana, Holi, Mathura news, VrindavanFIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 20:38 IST



Source link