क़याम रज़ा
पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पर थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव बिसेन के रहने वाले 3 रिश्ते के भाईयों की नदी में डूबने से हड़कंप मचा गया है. हादसे की सूचना मिलते ही जहां अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. वहीं बच्चों की तलाश में पीएसी और एसएसबी के गोताखोरों को भी नदी में उतार दिया गया है. हालांकि अभी तक गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिल सकी है. वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र के विसेन गांव की है. जहां ईद से पहले एक मुस्लिम परिवार पर ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. यहां पर आपस में 3 चचेरे भाई नदी पर अपनी भैंसों को नहलाने के लिए गांव के बाहर बह रही अफसरिया नदी पर ले गए थे. जिसमें (12) वर्षीय मोईन, (16) वर्षीय फहीम और इनके घर आया (8) वर्षीय रेहान गहरे पानी में चला गया और डूब गया. यह सब इनके साथ गया एक अन्य भाई कैफ भी मौजूद था. कैफ ने घर वालों को डूबने की सूचना दी. परिजन आनन-फानन में नदी किनारे पहुंचते हैं. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है. साथ ही साथ एडिशनल एसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की.
अखिलेश यादव का BJP पर तंज, बोले- चुनाव में कहा था किसानों को 5 साल तक नहीं देना होगा बिल!
बच्चों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोर, पीएससी की टीम व एसएसबी की टीम को बुलाया गया है. लेकिन काफी प्रयास के बाद टीम ने तीनों बच्चों को तलाशने में सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव बिसेन में दोपहर नदी में नहाते समय नदी में डूबे हुए बच्चों की तलाश में गोताखोर जुटे हैं. लेकिन अभी तक बच्चों का पता नहीं चल सका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Ganga river, NDRF Team, Pilibhit news, SSB, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 15:52 IST



Source link