Pakistan Cricket Team in Asian Games : पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में जीत से आगाज किया. धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम ने आईसीसी टूर्नांमेंट के अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रनों से मात दी. क्रिकेट के मैदान पर ही पाकिस्तान को हार भी झेलनी पड़ी. ये हार उसे चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स (Asian Games-2023) में मिली. 
सेमीफाइनल में हारा पाकिस्तानपाकिस्तान को एशियन गेम्स (Asian Games-2023) के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने रौंद दिया. अफगानिस्तान ने टी20 फॉर्मेट में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 115 रनों पर ऑलआउट कर दिया. फिर अफगानिस्तानी टीम 17.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. इसी से साथ अफगानिस्तान ने फाइनल का टिकट कटा लिया. वहीं, पाकिस्तान का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया.
भारत और अफगानिस्तान की ‘फाइनल’ भिड़ंत
अब एशियन गेम्स के क्रिकेट फाइनल में अफगानिस्तान और भारत की भिड़ंत तय हो गई है. भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में कमाल दिखाते हुए बांग्लादेश को हराया और फाइनल का टिकट हासिल किया. गोल्ड मेडल मैच में भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे.
धड़ाधड़ गिरे विकेट
पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही. मिर्जा बेग 4 रन पर रन आउट हुए जिसके बाद धड़ाधड़ विकेट गिरते रहे. रोहैल नजीर 10, हैदर अली 2, कप्तान कासिम अकरम 9, खुशदिल 8 और आसिफ अली 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन उमर यूसुफ (24) ने बनाए. अफगानिस्तान के फरीद अहमद ने 3 विकेट झटके जबकि कैस अहमद और जाहिर खान को 2-2 विकेट मिले. अफगानिस्तान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. उसके दोनों ओपनर 35 रनों पर पवेलियन लौट गए. नूर अली जादरान ने 39 रन बनाए. कप्तान गुलबदिन नैब ने नाबाद रहते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई. वह 26 रन बनाकर लौटे. पाकिस्तान अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में बांग्लादेश की चुनौती का सामना करेगा.



Source link