अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: नेपाल में आए खतरनाक भूकंप के कारण सैंकड़ों लोगों की जान चली गई. इस विनाशकारी भूकंप के बाद राहत और बचाओ का कार्य भी जारी है. इस विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. भूकंप पीड़ितों की मदद करने के लिए 11 एनडीआरएफ को आवश्यक राहत सामग्री के साथ वाराणसी के चौकाघाट स्थित मुख्यालय से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया.

एनडीआरएफ की टीम वाराणसी एयरपोर्ट से वायुसेना के विशेष विमान के जरिए इस राहत सामग्री को नेपाल पहुंचाएगी. एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि आपदा के समय एनडीआरएफ की टीम हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहती है. इसी के तहत रविवार को मुश्किल समय से जूझ रहे नेपाल के लिए एनडीआरएफ की टीम आगे आई है.

विनाशकारी भूकंप से 150 लोगों की मौतएनडीआरएफ वाराणसी द्वारा तीन ट्रक राहत सामग्री को सेना की मदद से नेपाल पहुंचाया जा रहा है. इतना ही नहीं एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें भी वहां राहत और बचाव कार्य के लिए तैयार की जा रही है. जरूरत पड़ने पर हाईटेक उपकरणों के साथ स्पेशल टीम को वहां रवाना किया जायेगा. ताकि वहां बचाव कार्य में तेजी लाई जा सकें. बता दें कि 3 नवम्बर को नेपाल के जाजरकोट में भयंकर भूकंप आया था. जिसमें अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई. वहीं जानकारी के अनुसार इस भूकंप के कारण करीब 250 से ज्यादा लोग घायल है. इस विनाशकारी भूकंप के बाद अब भी वहां राहत बचाव कार्य जारी है.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 18:03 IST



Source link