एटा. जनपद एटा में पुलिस की लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. अप्रैल महीने में तीसरी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर असलहा तस्कर को शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 33 अवैध असलहे तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए. एटा जिले के थाना निधौली कलां पुलिस तथा जनपदीय स्वॉट और सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई की गई. ग्राम नगला गोदी ईशन नदी के पुल से थोड़ी दूर सुनसान झाड़ियों में से अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस ने एक शातिर अवैध असलहा तस्कर पूरन को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. शातिर असलाह तस्कर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस का हिस्ट्रीशीटर है.

शातिर असलहा तस्कर के कब्जे से 23 अवैध तमंचा 315 बोर बने, एक अवैध रायफल 315 बोर बनी, एक अवैध पौनिया 315 बोर बनी, आठ तमंचा अधबने, दो जिंदा तीन खोखा कारतूस 315 बोर, चार नाल 12 बोर, नौ नाल 315 बोर तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए. पुलिस के अनुसार पकड़े गए असलहा तस्कर शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो पूर्व में अन्य जनपदों से भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री के मामलों में जेल जा चुका है.

बॉर्डर पर पुलिस ने रुकवाया टैंकर, मिली 38 रुपये को 100 में बदलने वाली चीज, देखकर चकराया माथा

असलहा तस्कर पुराने तथा खराब तमंचे सही करने का कार्य भी करता था. सिकन्द्राराऊ, जलेसर, कासगंज, एटा तथा आसपास के जनपदों में तमंचे बनाकर बेचने का कार्य करते था और तमंचे बेचकर ही अपने परिवार का पालन-पोषण करता था.

एटा एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया, ‘जनपद एटा में निधौली थाना, स्वॉट टीम और सर्विलांस टीम ने बड़ा शानदार काम करते हुए बड़ी अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई में 20 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित तमंचे पकड़े गए हैं. एक आरोपी पूरन को गिरफ्तार किया गया है, दूसरा फरार है. दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं.

JCB से तालाब में चल रही थी खुदाई, अचानक आई खट की आवाज, फिर जो दिखा, फटी रह गईं आंखें

एटा एसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा, ‘दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है. पूरी टीम को 25 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा. पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी पुराने तमंचे भी सुधारने का काम करते थे.’
.Tags: Bizarre news, Etah news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 11:13 IST



Source link