Who is Harvik Desai: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई इंडियंस ने अपने एक चोटिल प्लेयर के बाहर होने के बाद तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले युवा बल्लेबाजों को शामिल किया है. घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई को मुंबई इंडियंस ने बचे हुए सीजन के लिए अपने स्क्वॉड से जोड़ा है. हार्विक को विष्णु विनोद की जगह पर शामिल किया गया है. विष्णु विनोद इंजरी के चलते पूरे आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं.
IPL ने दी जानकारी
IPL ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए हार्विक देसाई के मुंबई इंडियंस से जुड़ने की जानकारी दी. उसने लिखा, ‘विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद अपने फोरआर्म में चोट के कारण टाटा आईपीएल 2024 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. मुंबई इंडियंस ने रिप्लेसमेंट के रूप में सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई को स्क्वाड से जोड़ा है. 24 वर्षीय हार्विक के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक है. वह 2018 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारत U19 टीम का हिस्सा थे.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
ऐसा रहा हार्विक देसाई का करियर
24 साल के हार्विक देसाई हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी 2024 खेले थे. उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास मैचों की 80 पारियों में 2658 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक भी निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 116 रन रहा है. वहीं, लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 40 मैचों में 76 से ऊपर की औसत के साथ 1341 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 9 शतक भी शामिल हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन रहा है. टी20 फॉर्मेट की बात करें तो 27 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ उनके नाम 691 रन दर्ज हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम नाबाद 104 रन का टॉप स्कोर भी दर्ज है.
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का सफर
लगातार तीन मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने आखिरकार इस सीजन में जीत का खाता खोला. उसने दिल्ली कैपिटल्स को अपने चौथे मैच में मात देकर जीत का खाता खोला. मुंबई इंडियंस का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 अप्रैल(आज) को है. इस सीजन मुंबई की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही है. 1 जीत के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है.



Source link