सौरव पाल/मथुरा. यूपी का मथुरा शहर किसी पहचान का मोहताज नहीं है. पूरी दुनिया से लोग यहां भगवान श्री कृष्ण की अलौकिक लीलाओं काहनी सुन कर दौड़े चले आते हैं. मथुरा और ब्रज के कई मंदिर विश्‍व विख्यात हैं. जबकि मथुरा का खानपान भी खास मशहूर है, जिसमें इस शहर के पेड़े और दूध-दही से बनी चीजें बेहद खास हैं.

मथुरा में श्री द्वारकाधीश मंदिर के पास चौक बाजार में एक नत्थों यादव लस्सी वाले की दुकान है. इस दुकान की मिट्टी के कुल्हड़ में परोसे जाने वाली लस्सी फेमस है. जबकि लस्‍सी पिलाने का अंदाज एकदम खास है. दरअसल वह कुल्हड़ हवा में इतना ऊंचा उछालते हैं कि मानो छत से टकरा ही जाये. इसी वजह से लोग इनको फ्लाइंग लस्सी वाला के नाम से जानते हैं. दुकान छोटी है लेकिन यह आने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है. यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर नत्थों यादव लस्सी वाले के वीडियो के लाखों लाइक्‍स और व्‍यूज हैं.

एक ही कुल्हड़ में मिलते है 4 से ज्‍यादा फ्लेवरनत्थों यादव लस्सी वाले की लस्सी का स्वाद भी काफी अनोखा है. एक ही लस्सी के एक कुल्हड़ में करीब चार तरह के स्वाद मजा दे देते हैं. इसमें नमकीन, मीठा, गुलाब और केवड़े स्‍वाद मिल जाएंगे. जबकि वह दही घर में बनाते हैं.

परिवार की तीसरी पीढ़ी चला रही है दुकानश्री द्वारकाधीश मंदिर के पास चौक बाजार में जामा मस्जिद के पास चलने वाली यह दुकान 50 साल पुरानी है. दुकानदार ने बताया कि हमारा 50 साल से एक जैसा स्‍वाद कायम है. इसी वजह से मंदिर और मजिस्‍द में दर्शन करने वाले ज्‍यादातर लोग लस्‍सी पीने आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mathura news, Street FoodFIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 16:35 IST



Source link