India vs West Indies: भारतीय टीम ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 3 रन से हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया, लेकिन एक स्टार प्लेयर भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के ऊपर सबसे बड़ा बोझ बन चुका है. ऐसे में इस प्लेयर को मौका देकर कप्तान शिखर धवन ने सबसे बड़ी गलती कर दी. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
फ्लॉप साबित हुआ ये खिलाड़ी 
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं. एक तरफ जहां भारत के टॉप ऑर्डर ने खूब रन बनाए. वहीं, सूर्या रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 14 गेंदों में 13 रन बनाए. वह टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर में कमजोर कड़ी बन गए हैं. 
इस प्लेयर को मिल सकता था मौका 
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह भारतीय टीम में ईशान किशन या ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता था. ईशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में उनकी जगह नंबर चार पर उतरने के लिए टीम इंडिया में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. टी20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं, ऐसे में उनका आउट ऑफ हो जाना टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया है. 
वनडे में फ्लॉप टी20  क्रिकेट में हिट 
सूर्यकुमार यादव जहां वनडे में फ्लॉप हो रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में तूफानी शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में ही वह विलेन साबित हुए हैं. ऐसे में दूसरे मैच में कप्तान शिखर धवन उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. 
भारत ने सीरीज में हासिल की बढ़त 
भारतीय टीम ने पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 308 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन (97) ने बनाए. इसके अलावा 64 रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले. वहीं 54 रनों की पारी श्रेयस अय्यर ने बनाए. 27 रनों की पारी दीपक हुड्डा ने भी खेली. डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और कातिलाना गेंदबाजी की और भारतीय टीम ने मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link