पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. मुरादाबाद के मुंडापांडे इलाके में खुदाई के समय निकली भगवान खाटू श्याम की प्रतिमा को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. आसपास के इलाकों में जैसे ही लोगों को पता लग रहा है कि खुदाई के दौरान बाबा खाटू श्याम की मूर्ति निकली है तो लोग अपनी-अपनी श्रद्धा अनुसार पहुंचकर पूजा-अर्चना कर मनोकामना मांग रहे हैं.खुदाई के स्थान पर ही प्रतिमा की स्थापना करके स्थानीय लोगों ने पूजा पाठ शुरू कर दिया है.पूरा मामला मुंडापांडे क्षेत्र के गांव हिरन खेडा का है. जहां पर पंडित जी के खेत के किनारे बनी समाधि का रख रखाव करने के लिए खोदे जा रहे गड्डों में अचानक सामने आई मूर्ति ने सभी लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया. खुदाई के समय निकली मूर्ति की खबर जैसे ही इलाके में पहुंची तो मोके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. और देखते-देखते ही प्रतिमा स्थापित करके महिलाओं ने पूजा पाठ शुरू कर दिया. भगवान खाटू श्याम में आस्था रखने वाले लोगों का हुजूम जुटता गया.दर्शन करने के लिए आने लगे लोगखुदाई करने वाले प्रदीप ने बताया कि वो पंडित के खेत मे 16 साल पुरानी समाधि के रखरखाव के लिए गड्ढे खोद रहा था. खोदते समय जैसे ही उसका फावड़ा किसी ठोस वस्तु से टकराया तो सामने एक दम भगवान खाटू श्याम जी की मूर्ति के दर्शन हो गए. जिसके बाद उसने पंडित जी को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वहीं पर भगवान खाटू श्याम की मूर्ति स्थापित करके पूजा पाठ शुरू हो गई और श्रदालुओं की भीड़ जुट रही है..FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 17:29 IST



Source link