Ashutosh Sharma: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 3 विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा है. आशुतोष शर्मा का 3 रन के निजी स्कोर पर कैच छोड़ना गुजरात टाइटंस (GT) की टीम को भारी पड़ा है. आशुतोष शर्मा ने पलभर में गुजरात टाइटंस (GT) के जबड़े से जीत को छीन लिया. आशुतोष शर्मा के इस मैच में एक नहीं बल्कि दो- दो कैच छूटे हैं. आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली. आशुतोष शर्मा ने इस दौरान एक चौका और तीन छक्के जमाए.     
आशुतोष शर्मा बन गए गुजरात टाइटंस के लिए नासूर
भले ही शशांक सिंह ने 29 गेंदों में 61 रन बनाकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया है, लेकिन आशुतोष शर्मा ने भी गुजरात टाइटंस (GT) को जख्म देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 25 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को पंजाब किंग्स की टीम ने बल्लेबाजी के दौरान अर्शदीप सिंह की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा था. आशुतोष शर्मा जब 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो 17वें ओवर में मोहित शर्मा की गेंद पर उमेश यादव ने उनका कैच टपका दिया था. आशुतोष शर्मा जीवनदान मिलने के बाद और भी ज्यादा घातक हो गए.     
आशुतोष शर्मा ने पलभर में छीन लिया मैच
आशुतोष शर्मा ने इसके बाद 18वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजाई की धुनाई कर दी. आशुतोष शर्मा ने अजमतुल्लाह ओमरजाई के इस ओवर में अपने बल्ले से 15 रन लूट लिए. इस दौरान एक बार फिर 16 रन के निजी स्कोर पर आशुतोष शर्मा को जीवनदान मिल गया. आशुतोष शर्मा ने 19वें ओवर में मोहित शर्मा के खिलाफ भी 9 रन बटोर लिए. आशुतोष शर्मा अंत में 17 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए. आशुतोष शर्मा ने सातवें विकेट के लिए शशांक सिंह के साथ मिलकर 43 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की थी. आशुतोष शर्मा का अगर 3 रन के स्कोर पर कैच पकड़ा जाता तो गुजरात टाइटंस के लिए मैच जीतने का मौका होता. 
पंजाब ने गुजरात को हराया 
पंजाब किंग्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम नूर अहमद (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 13वें ओवर में 111 रन तक पांच विकेट गंवाकर संकट में थी, लेकिन शशांक सिंह ने 29 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से सजी नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी. शशांक सिंह ने जितेश शर्मा (आठ गेंद में दो छक्कों से 16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 39 और आशुतोष शर्मा (17 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से 31 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करके पंजाब की जीत सुनिश्चित की. 



Source link