अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. भगवान और भक्त का रिश्ता हमेशा से अनोखा रहा है. अक्सर देश भर के अलग-अलग कोनों से ऐसी खबरें आती रहती हैं. जब भक्त भगवान को कुछ ऐसा अर्पित करते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है. इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण के एक भक्त ने कुछ ऐसा ही किया है जो चर्चा का विषय बन गया है. कृष्ण जन्माष्टमी पर इस भक्त ने लड्डू गोपाल का श्रृंगार सोने के गहनों से करने के लिए लाखों के गहने भगवान के लिए बनवाए हैं.

भगवान के लिए बनवाए गए गहनों की कीमत डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा है. यह गहने इतने खूबसूरत हैं कि नजरें इनके ऊपर से हटेंगी नहीं. इन सोने के गहनों में लड्डू गोपाल के लिए सोने का मुकुट, सोने की दो बांसुरी, हाथों के कंगन के साथ ही गले का चमचमाता हुआ हार है, जो देखने में बेहद आकर्षित है.

शोरूम के मालिक वेदांश माहेश्वरी ने बताया कि सोने के गहने बनाने का आदेश लखनऊ के रहने वाले एक ग्राहक ने दिया था. वो भगवान कृष्ण का श्रृंगार सोने के गहनों से करना चाहते है. इसके लिए उन्होंने श्री कृष्ण के मुख्य गहने जैसे बांसुरी, हाथों के कंगन, मुकुट और गले का हार बनाने का ऑर्डर दिया था. एक महीने के अंदर इन्हें बनवा कर तैयार कराया गया है. इन आभूषणों की कीमत डेढ़ लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि इससे पहले एक भक्त ने डायमंड का सेट भगवान के लिए बनवाया था, लेकिन वो बिक चुका है. सोने के गहनों का ऑर्डर देने वाले भक्त सोमवार को इसे ले जाएंगे.

इसलिए बनवाए भगवान के लिए आभूषण 

इन सोने के गहनों को तैयार कराने वाले शख्स से जब बात की गई तो उन्होंने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि उनकी कोई संतान नहीं थी. उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर उनके घर में संतान होगी तो वो भगवान श्री कृष्ण को सोने के गहने श्रृंगार के रूप में अर्पित करेंगे. उनकी मन्नत पूरी हुई है इसलिए उन्होंने भगवान के लिए सोने के गहने बनवाए हैं.

उन्होंने कहा कि वो कैमरे के सामने इसलिए नहीं आना चाहते क्योंकि उन्हें डर है कहीं इनकम टैक्स विभाग उनके घर पर छापा न मार दे.
.Tags: Janmashtami, Local18, Lucknow news, Religion 18, Sri Krishna Janmashtami, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 08:53 IST



Source link