Mohammad Rizwan Tweet on Gaza: आतंकी संगठन हमास (Hamas) के खिलाफ दुनियाभर के लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हमास के आतंकियों ने इजरायल में हमले किए और कई नागरिकों की जान ले ली. अब इजरायल अपने नागरिकों की मौत का बदला लेने में लगा है. भारत भी इजरायल के साथ खड़ा है. इस बीच वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) में खेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खुलकर हमास का सपोर्ट किया है.
हैदराबाद में बैठकर किया ये ट्वीटपाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस वक्त भारत में हैं, जहां वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) खेला जा रहा है. रिजवान ने हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में 131 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रिजवान ने फिर एक्स (ट्विटर) पर जो लिखा, उससे कई लोग नाराज हो गए. इतना ही नहीं, उन्हें जमकर लताड़ भी लगाई.
रिजवान ने शतक गाजा के लोगों को किया डेडिकेट
दुनिया के चुनिंदा देश आतंकी संगठन हमास का समर्थन कर रहे हैं. दरअसल, वे गाजा के लोगों के सपोर्ट में हैं, उनमें से एक पाकिस्तान भी है. मोहम्मद रिजवान ने वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद सोशल मीडिया पर अपने शतक को गाजा में बसे फिलिस्तीनी लोगों को डेडिकेट किया. रिजवान ने एक्स पर खुलकर समर्थन करते हुए एक पोस्ट लिखा, जो जमकर वायरल हो रहा है.
हैदराबाद से किया ट्वीट
रिजवान ने लिखा, ‘ये गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए है. जीत में योगदान देकर खुश हूं. इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय जाता है. अद्भुत मेहमाननवाजी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत शुक्रिया.’
धोनी को रोका तो फिर ये?
इस बीच कुछ लोगों ने रिजवान के पोस्ट पर ऐतराज जताते हुए आईसीसी से सवाल किए हैं. एक यूजर ने लिखा- 2019 में महेंद्र सिंह धोनी को आर्मी से जुड़ा बलिदान बैज लगाने से रोक दिया गया था. इस पर काफी विरोध भी हुआ. अब पाकिस्तानी खिलाड़ी वर्ल्ड कप का इस्तेमाल फलस्तीन के आतंकवादियों के समर्थन में कर रहा है. मोईन अली को भी फलस्तीन के समर्थन पर बैंड बांधने को मना किया गया था. क्या आईसीसी इसे सही मानता है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि आईसीसी को इस पर एक्शन लेना चाहिए.

लोगों ने जमकर किया विरोध
मोहम्मद रिजवान के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए, जिसमें बहुत से भारतीय हैं. क्रिकेट फैंस ने इजरायल के साथ खड़े होने के पोस्ट के लिए रिजवान को लताड़ लगाई है. एक यूजर ने लिखा, ‘आप गाजा का सपोर्ट करना चाहते हो, तो हमास को आतंकवादी संगठन लिख दो. क्या खराब मानसिकता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक शतक या जीत गाजा में रह रहे लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं? अगर कुछ करना चाहते हो आप और पूरी पाकिस्तानी टीम अपनी कमाई फिलीस्तीनियों के लिए दान कर दो, अगर नहीं कर सकते तो कुछ भी ऊलजलूल मत लिखो.’



Source link