Team India: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस एशिया कप में भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरे हैं. अर्शदीप सिंह के इस एशिया कप में अब तक के गेंदबाजी आंकड़ों पर नजर डालें तो वह बेहद डरावने रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने एशिया कप के 4 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही लिए हैं और झमाझम रन लुटाए हैं. अर्शदीप सिंह के  एशिया कप में अब तक के हर मैच पर नजर डालें तो उन्होंने 33, 44, 27, 40 रन लुटाए हैं.   
इस फिसड्डी खिलाड़ी को अब भी बेस्ट मानते हैं रोहित
एशिया कप में बुरी तरह पिटने के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह को एक बेस्ट गेंदबाज मानते हैं. रोहित शर्मा ने कहा, ‘सुपर 4 स्टेज में पाक और श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप सिंह की आखिरी दो ओवरों में (खास तौर पर) काफी अच्छी गेंदबाजी की. वह बहुत आत्मविश्वास से भरे हुए खिलाड़ी हैं, इसलिए वह यहां हैं. वह कई खिलाड़ियों के साथ रहे हैं. मैंने भारत के लिए खेलने के अपने शुरुआती दिनों में इतना अच्छा करते किसी खिलाड़ी को नहीं देखा है.’
सफलता के लिए काफी भूखे
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अर्शदीप बहुत आश्वस्त है और अच्छा करना चाहते हैं. वह टीम के लिए सफलता के लिए काफी भूखे हैं, जो कप्तान के रूप में मेरे लिए एक अच्छा संकेत है. यहां तक कि राहुल द्रविड़ (मुख्य कोच) भी आपको बताएंगे, हम बहुत खुश हैं कि वह किस तरह से बेहतर प्रदर्शन करते हैं.’



Source link