IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 कें 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में जोस बटलर ने अंतिम गेंद पर राजस्थान को जीत दिलाई. संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बना दिए. ऐसा लगा कि कोलकाता की मजबूत गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम यहां तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन जोस बटलर ने पासा पलट दिया. उन्होंने शतक लगाकर राजस्थान को यादगार जीत दिला दी.
बटलर ने नरेन के शतक को किया फीकाबटलर ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर मैच को समाप्त किया. राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. जोस बटलर 60 गेंद पर 107 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने सुनील नरेन के शतक को फीका कर दिया. नरेन ने इससे पहले 56 गेंद पर 109 रन बनाए थे. बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
राजस्थान के हो गए 12 अंकइस जीत के बाद राजस्थान के 12 अंक हो गए हैं. उसे 7 मैच में छठी जीत मिली है. उसे सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरी हार मिली है. 6 मैच में कोलकाता के 8 अंक हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के भी आठ-आठ अंक हैं. नेट रनरेट के आधार पर कोलकाता दूसरे, चेन्नई तीसरे और सनराइजर्स चौथे स्थान पर है.
पूरा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
ऑरेंज कैप की रेस में रियान पराग आगे बढ़े
रियान पराग ने इस मैच में 14 गेंद पर 34 रन बनाए. उनके टूर्नामेंट में 300 रन भी पूरे हो गए हैं. रियान ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के करीब पहुंच गए हैं. कोहली के 7 मैच में सबसे ज्यादा 361 रन हैं. पराग के 7 मैच में 318 रन हो गए. सुनील नरेन ने भी लंबी छलांग लगाई. उनके 6 मैच में 276 रन हैं. संजू सैमसन के 7 मुकाबलों में इतने ही रन हैं.
ऑरेंज कैप की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप
पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का कब्जा है. उन्होंने इस मैच में एक विकेट लिया. उनके अब 7 मुकाबलों में 12 विकेट हो गए. जसप्रीत बुमराह 6 मैच में 10 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 5 मैच में ही 10 विकेट लिए हैं. वह तीसरे स्थान पर हैं.
पर्पल कैप की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें



Source link