Mumbai Indians captain Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं. फ्रेंचाइजी ने पिछले साल के अंत में रोहित शर्मा की जगह उनको कप्तान बना दिया था. उसके बाद से मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के कुछ फैंस हार्दिक के पीछे पड़े हैं. वह हार्दिक को कप्तान के रूप में स्वीकार नहीं कर रहे. उनकी कप्तानी में टीम शुरुआती तीन मैचों में हार भी गई है. इस कारण उनकी आलोचना ज्यादा हो रही है.
हार्दिक ने गुजरात को बनाया था चैंपियन
हार्दिक को मुंबई ने 2022 आईपीएल से पहले रीटेन नहीं किया था. हार्दिक ने गुजरात टाइटंस से जुड़ने का फैसला किया था और वह टीम के कप्तान बने थे. उन्होंने गुजरात की टीम को उसके पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया. 2023 में टीम फाइनल तक पहुंची. उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद हार्दिक ने टीम का साथ छोड़ दिया. मुंबई इंडियंस के मालिकों ने उन्हें वापसी का ऑफर दिया और फिर कप्तान बना दिया. रोहित शर्मा की जगह उन्हें कमान मिली तो फैंस नाराज हो गए. इस कारण हार्दिक की सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक में आलोचना और हूटिंग हो रही है. मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इसे गलत बताया है. उनका कहना है कि हार्दिक के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Watch Video: बंदूक..हाथ में पत्थर और आर्मी का साथ, खास ‘मकसद’ की तैयारी में जुटे पाकिस्तानी खिलाड़ी
‘हार्दिक ने क्या गलत किया है?’
हर्षा भोगले ने क्रिकबज के एक कार्यक्रम में कहा, ”जो लोग हार्दिक पांड्या के पीछे पड़े हैं क्या वह यह बता पाएंगे कि हार्दिक ने क्या गलत किया है? मान लिजिए कि आप युवा आईटी एग्जीक्यूटिव हैं और आपको किसी दूसरे कंपनी से ऑफर मिल जाए तो क्या आप कहेंगे कि नहीं, मैं इस ऑफर को स्वीकार नहीं कर रहा? और फिर आपकी कंपनी वापस बुला लेती है.”
ये भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई इंडियंस की ताकत होगी दोगुनी, टीम का घातक बल्लेबाज मैच खेलने के लिए तैयार!
हर्षा भोगले ने दिया उदाहरण
हर्षा भोगले ने आगे कहा, ”यह सोचिए कि आप किसी कंपनी में सीएफओ हैं और आपको किसी छोटी कंपनी में सीईओ का पद मिल जाए तो क्या आप कहेंगे कि नहीं, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता? आप जरूर ऑफर स्वीकार करेंगे. उसके बाद आप छोटी कंपनी में सीईओ के तौर पर अच्छा काम करते हैं तो आपकी पुरानी कंपनी वापस ले लेती है. ऐसा ही हार्दिक के साथ हुआ.”
ये भी पढ़ें: Video: क्या जडेजा को बचाकर कमिंस ने चली बड़ी चाल? मोहम्मद कैफ ने फैसले पर उठाए सवाल
नफरत देखकर हैरान हूं: हर्षा
हर्षा भोगले ने कहा, “हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर कमाल का काम किया है. इसलिए ईमानदारी से कहूं तो मैं सोशल मीडिया पर उनके प्रति नफरत देखकर हैरान हूं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना चाहिए. हमें कहीं आगे देखना चाहिए. इंटरनेट पर हमेशा कोई न कोई मुद्दा छाया रहता है. हर कोई वही करना शुरू कर देता है. एक दोस्त दूसरे दोस्त से पूछता है कि आज क्या कर रहे हो तो वह बोलता है कुछ नहीं. फिर वह यह फैसला करते हैं कि चलो हार्दिक के पीछे पड़ा जाए.”



Source link