IPL 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा है कि उनका एकमात्र लक्ष्य अपनी फॉर्म को जारी रखना और भारत को इस साल टी20 विश्व कप जीतने में मदद करना है. रविवार को मोटेरा में गुजरात ने ने राजस्थान रॉयल्य को सात विकेट से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती. बता दें कि गुजरात का ये पहला ही सीजन था. 
‘भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना है’
मैच के बाद अपने आगे के लक्ष्य के बारे में बात करते हुए पांड्या ने कहा कि निगाहें अब अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड पर है. हार्दिक ने कहा कि भारत के लिए विश्व कप जीतना है, चाहे कुछ भी हो जाए. मेरे पास जो कुछ भी है मैं वह सब कुछ देने जा रहा हूं.
हार्दिक ने कहा कि मैं हमेशा उस तरह का व्यक्ति रहा हूं जिसने टीम को पहले स्थान पर रखा. इसलिए मेरे लिए यह सुनिश्चित करना आसान होगा कि मेरी टीम इसे सबसे ज्यादा हासिल करे और भारत के लिए खेलना हमेशा एक सपने के सच होने जैसा रहा है, चाहे मैंने कितने भी खेल खेले हों.
हार्दिक ने आगे कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा मेरे लिए खुशी की बात रही है और मुझे जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है, वह मुख्य रूप से भारतीय टीम के नजरिए से है. एक लक्ष्य है – मैं विश्व कप जीतना चाहता हूं, चाहे कुछ भी हो जाए.
हार्दिक पांड्या आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में पिछले साल नवंबर में नजर आए थे. टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ खेला गया मुकाबला उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था. हार्दिक इसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. 
‘बल्लेबाजी को लेकर स्पष्ट थे हार्दिक’
वहीं राजस्थान के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं सही समय पर दिखाना चाहता था कि मैंने किसके लिए कड़ी मेहनत की है. मेरे स्पेल की दूसरी गेंद में जब मैंने संजू को आउट किया, तो देखा कि अगर आप विकेट पर जोर से मारते हैं और सीम को हिट करते हैं तो कुछ होने वाला है. यह सही लेंथ पर टिके रहने, बल्लेबाजों को सही शॉट खेलने के लिए मजबूर करने के बारे में था.
पांड्या ने कहा कि मेरे लिए मेरी टीम सबसे महत्वपूर्ण है. मैं हमेशा उस तरह का व्यक्ति रहा हूं. अगर मेरा सीजन खराब रहा और मेरी टीम जीत गई, तो मैं इसकी जिम्मेदारी लूंगा. मेरे लिए बल्लेबाजी पहले आती है, यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहने वाली है. जब हमारा ऑक्शन हुआ तो यह स्पष्ट था कि मुझे अच्छी बल्लेबाजी करनी थी. 



Source link