नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) का सफर अब खत्म हो चुका है, क्रिकेट के सितारों से सजी ये हाई प्रोफाइल टीम एक बार फिर ट्रॉफी जीतने से महरूम रह गई. इसके बावजूद इस फेंचाइजी में एक ऐसे प्लेयर का टैलेंट सामने आया हो जो फ्यूचर में न सिर्फ बैंगलोर बल्कि टीम इंडिया के लिए भी ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है.
हर्षल पटेल ने किया हैरान
हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की जिन्होंने अपनी ‘कातिलाना बॉलिंग’ विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. वो ज्यादातर मुकाबलों में आरसीबी (RCB) के मैच विनर साबित हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में खेले गए 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट हासिल किए हैं. उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/27 रही.
 

इस साल पर्पल कैप के दावेदार
हर्षल पटेल (Harshal Patel)  फिलहाल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पर्पल कैप (Purple Cap) की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं और इसकी पूरी उम्मीद है कि वो मौजूदा सीजन के आखिर तक टॉप पोजीशन को मेंटेन रख पाएंगे क्योंकि दूसरे नंबर पर मौजूद आवेश खान (Avesh Khan) हर्षल से 9 विकेट पीछे हैं. 
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की नई जर्सी फैंस को नहीं आई पसंद, ऐसे कमेंट कर खूब उड़ाया मजाक
हर्षल पटेल की हैट्रिक
हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस साल मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया. उन्होंने पारी के 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) को लगातर तीन गेंदों में पवेलियन का रास्ता दिखाया.
 
Hardik Pandya Kieron Pollard Rahul Chahar 
DO NOT MISS: The sensational hat-trick from @HarshalPatel23  #RCBvMI #VIVOIPL @RCBTweets
Watch https://t.co/GujBG6Cxid
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2021

अगले साल RCB करेगी रिटेन?
अगले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) होने जा रहा है, ऐसे में मौजूदा नियम के मुताबिक आरसीबी (RCB) 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि लॉन्ग टर्म प्लान के तहत बैंगलोर फ्रेंचाइजी हर्षल पटेल (Harshal Patel) को जरूर रिटेन करेगी, क्योंकि इस यंग प्लेयर ने अपने खेल से टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीत लिया है. 

टीम इंडिया में भी होंगे शामिल!
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के दौरान हर्षल पटेल (Harshal Patel)  को टीम इंडिया (Team India) के नेट बॉलर (Net Bowler) के तौर पर चुना गया है. अगर वो इस दौरान सीनियर्स को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे तो इंटरनेशनल लेवल के लिए उनका रास्ता साफ हो जाएगा.
 

स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें



Source link