कृष्ण गोपाल द्विवेदीबस्ती: अभी देश कोरोना के महामारी से उभरा ही था कि एक नया वायरस इन्फ्लूएंजा अपना पैर पसारने लगा है. हालांकि यह इन्फ्लूएंजा वायरस कोरोना जितना घातक नहीं है. बस समय रहते इसका इलाज जरूरी है. इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बस्ती स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है. सभी सरकारी हॉस्पिटल में एल-वन, एल-टू वॉर्ड से लेकर ऑक्सीजन तक की व्यवस्था की जा रही है. हालाकि बस्ती में अभी तक इन्फ्लूएंजा वायरस का कोई मरीज नहीं मिला है. फिर भी प्रशासन द्वारा वायरस के फैलने के स्थिति में तैयारिया मुकम्मल कर ली गई हैं.

क्या हैं लक्षणआपको बता दें की इन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही हैं. इसमें भी मरीज को लगातार बुखार आना, खांसी आना, सिर में दर्द बना रहना आदि देखा जा रहा है.

कैसे करें बचावडॉ अरविन्द कुमार ने बताया की इन्फ्लूएंजा वायरस भी एक दूसरे से फैलता है. यह भी कोरोना की तरह ही एक संक्रामक बीमारी है. इसलिए लोगो को भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए. साथ ही एक दूसरे से 10 गज की दूरी बना के रखना चाहिए और लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए.

एंटीबॉयटिक हो सकता है खतरनाकडॉक्टर अंकित चतुर्वेदी ने बताया कि इन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे, जितना प्रिक्वेशन कोविड के समय में लिया जाता था, उतना इसमें भी फॉलो करना है. साथ ही देखा जाता है कि जिसको ज्यादा दिन तक बुखार रह जाता है, वह एंटीबॉयटिक का प्रयोग करने लगता है. लेकिन इस वायरस में एंटीबॉयटिक का ज्यादा प्रयोग हानिकारक हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Influenza, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 20:37 IST



Source link