नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से उत्‍तर प्रदेश के खास शहरों वाराणसी और गोण्‍डा के बीच हर रोज एक्‍सप्रेस ट्रेन चलाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. इस ट्रेन की शुरूआत से अयोध्‍या आने जाने वाले यात्र‍ियों को भी बड़ा फायदा होने जा रहा है. यह ट्रेन वाराणसी से चलते हुए मार्ग में अयोध्‍या स्‍टेशन (Ayodhya Station) पर भी रूकेगी और आगे मनकापुर होते हुए गोण्‍डा पहुंचेगी. दोनों द‍िशाओं में संचाल‍ित होने वाली इस ट्रेन से यात्री प्रतिद‍िन सफर कर सकेंगे.
पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 14213/14214 वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी एक्सप्रेस (Varanasi-Gonda-Varanasi Express Train) का संचलन 01 अगस्त से वाराणसी से क‍िया जा रहा है. वहीं, अगले द‍िन यह ट्रेन 02 अगस्त से गोण्डा से प्रतिदिन शुरू होकर अगली सूचना तक संचाल‍ित की जाएगी.
Indian Railways: रेलयात्र‍ियों का पंजाब आना जाना होगा और आसान, 7 अगस्‍त से चलेगी सुपरफास्‍ट वीकली एक्‍सप्रेस ट्रेन, देखें पूरा टाइमटेबल 
ट्रेन संख्‍या 14213 वाराणसी-गोण्डा एक्सप्रेस 01 अगस्त, 2022 से प्रतिदिन अगली सूचना तक वाराणसी से 14.00 बजे प्रस्थान कर बाबतपुर से 14.19 बजे, जौनपुर से 15.05 बजे, खेतासराय से 15.31 बजे, शाहगंज से 15.46 बजे, बिलवाई से 16.00 बजे, मालीपुर से 16.20 बजे, अकबरपुर से 16.38 बजे, गोर्शाइंगंज से 16.59 बजे, अयोध्या से 18.15 बजे तथा मनकापुर से 19.30 बजे छूटकर गोण्डा 20.10 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 14214 गोण्डा-वाराणसी एक्सप्रेस 02 अगस्त, 2022 से प्रतिदिन अगली सूचना तक गोण्डा से 06.50 बजे प्रस्थान कर मनकापुर से 07.45 बजे, अयोध्या से 09.10 बजे, गोर्शाइंगंज से 09.45 बजे, अकबरपुर से 10.18 बजे, मालीपुर से 10.43 बजे, बिलवाई से 10.58 बजे, शाहगंज से 11.10 बजे, खेतासराय से 11.25 बजे, जौनपुर से 12.12 बजे तथा बाबतपुर से 13.05 बजे छूटकर वाराणसी से 13.40 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन में जी.एस.एल.आर का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित कुर्सीयान का 01 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railwayFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 12:19 IST



Source link