India vs New Zealand T20 Series: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच धमाकेदार अंदाज में 65 रनों से जीत लिया. इस मैच में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने कमाल का खेल दिखाया. सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक लगाया. वहीं, दीपक ने चार विकेट हासिल किए, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग इलेवन में एक स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है. जबकि ये प्लेयर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका 
कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में हर्षल पटेल को जगह नहीं दी है. जबकि वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हर्षल पटेल के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह अपनी धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं. 
रोहित शर्मा ने भी नहीं दी थी जगह 
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हर्षल पटेल को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया था. अब हार्दिक पांड्या ने भी उन्हें किनारे कर दिया है. ऐसे में उनके करियर पर खतरा मंडराने लगा है. हर्षल ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. 
भारतीय टीम को जिताए कई मैच 
हर्षल पटेल ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने भारत की तरफ से 23 टी20 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं. चोट की वजह से वह एशिया कप 2022 में भाग नहीं ले पाए थे. वह टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी माने जाते हैं और अपने खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने देते हैं. वह किफायती गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link