IND vs AUS, 4th T20I Live Scorecard: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी चुनी. दोनों ही टीमें कई बदलावों के साथ उतरी हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में 5 बदलाव हुए हैं तो वहीं भारतीय टीम भी 4 बदलावों के साथ उतरी. रायपुर का ये मैदान अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आयोजित कर रहा है.
सूर्यकुमार 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर कीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट हुए. पेसर ड्वारशुइस ने ऑस्ट्रेलिया को यह सफलता दिलाई है. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन है. ऋतुराज(12*) और रिंकू सिंह(6*) क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका
टीम इंडिया को दूसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है. अय्यर 8 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने. उन्होंने ऑफ स्पिनर तनवीर सांघा ने पारी के 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सांघा ने कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है. ऋतुराज(11*) और सूर्यकुमार(1*) क्रीज पर है.
टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा
भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा है. जायसवाल छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए तेज बल्लेबाजी से 37 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन है.
चौथे ओवर में मिली पहली गेंद
ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को पारी के चौथे ओवर में जाकर पहली गेंद खेलने का मौका मिला. उन्होंने जेसन बेहरेनडॉर्फ के इस ओवर में 5 रन बनाए. टीम इंडिया ने इस तरह 4 ओवर में 29 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 19 जबकि गायकवाड़ 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
3 ओवर में ठोक दिए 24 रन 
भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल ने तेज-तर्रार शुरुआत दी. टीम इंडिया ने 3 ओवर में ही 24 रन जोड़ दिए. यशस्वी ने 18 गेंदों पर 19 रन बना लिए हैं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को अभी तक एक गेंद भी खेलने का मौका नहीं मिल सका. 
5 बदलावों के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पांच बदलाव किए हैं. ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिश, जोश इंग्लिश, स्टीव स्मिथ, शेन एबॉट और एडम जैम्पा वापस घर लौट गए हैं. कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा, ‘सारा क्रेडिट सेलेक्टर्स और कोचिंग स्टाफ को जाता है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को घर जाने का मौका दिया और ने खिलाड़ियों के खेलने का रास्ता खोला.’
भारतीय टीम में हुए 4 बदलाव
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज खेल रहा भारत इस मैच में 4 बदलावों के साथ उतरा है. टॉस के वक्त सूर्या ने बताया कि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह की जगह दीपक चाहर, ईशान किशन की जगह जीतेश शर्मा और तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर इस मैच में खेल रहे हैं. बता दें कि अय्यर इस मैच में टीम के उपकप्तान भी हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान और मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा.
शुरूआती दो मैच भारत ने जीते
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए थे. वहीं, तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार नाबद 104 रन की पारी के दम पर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 5 विकेट से रौंदा था. अब चौथे टी20 में एक तरफ भारत सीरीज लॉक करने के इरादे से खेलने उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजरें मैच जीतकर सीरीज बराबर करने पर होंगी. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम सीरीज में जिंदा रहेगी.



Source link