IBPS Sarkari Naukri : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर, डिप्टी मैनेजर अकाउंट और एनालिस्ट प्रोग्रामर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर 7000 से अधिक वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर जाकर किया जा सकता है. नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती आईबीपीएस मुंबई के लिए निकली है. आईबीपीएस की इस भर्ती के लिए आवेदन 27 मार्च को शुरू हुआ है. इसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल है. इसकी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा अप्रैल/मई 2024 में होगी.

आईबीपीएस की इस भर्ती में सेलेक्ट होने के बाद अधिकतम 2 लाख 92 हजार रुपये महीने तक सैलरी मिलेगी. यह सैलरी प्रोफेसर पद पर भर्ती होने के बाद मिलेगा. आइए जानते हैं अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्यता और सैलरी के बारे में विस्तार से…

क्वॉलिफिकेशन , उम्र सीमा और सैलरी

पद योग्यता सैलरीप्रोफेसरपीएचडी डिग्री, संबंधित क्षेत्र में 12 साल का अनुभव, उम्र 47 से 55 साल के बीच2,92,407.00 रुपए प्रतिमाहअसिस्‍टेंट जनरल मैनेजरबैचलर या मास्टर डिग्री, 10 साल का कार्य अनुभव, उम्र 35 से 50 साल के बीच 1,90,455.00 रुपए प्रतिमाहरिसर्च एसोसिएटमास्टर डिग्री, कम से कम एक साल का कार्य अनुभव, उम्र 23 से 30 साल के बीच84,873.00 रुपए प्रतिमाहहिंदी ऑफिसरसंबंधित विषय में मास्टर डिग्री, कम से कम एक साल का कार्य अनुभव, उम्र 23 से 30 साल के बीच84,873.00 रुपए प्रतिमाहडिप्‍टी मैनेजर (अकाउंट)सीए की डिग्री, इस फील्ड में एक साल कार्य करने का अनुभव, उम्र 23 से 30 साल के बीच 84,873.00 रुपए प्रतिमाहएनालिस्‍ट प्रोग्रामर्ससंबंधित सेक्टर में बीटेक या बीई की डिग्री. कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव,  उम्र 23 से 30 साल के बीच 68,058.00 रुपए प्रतिमाह

आवेदन शुल्क 

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. जबकि एससी, एसटी 450 रुपए है.

आईबीपीएस भर्ती नोटिफिकेशन 2024 

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ये भी पढ़ें 

UKSSSC : 63000 रुपये महीने की पानी है नौकरी, तो करें हवलदार भर्ती के लिए आवेदन

UKSSSC : 81000 रुपये महीने चाहिए सैलरी, तो यहां करें आवेदन, 8वीं, 12वीं पास के लिए नौकरियां
.Tags: Government jobs, Job and career, Jobs in indiaFIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 20:07 IST



Source link