Pat Cummins comparison to Great Cricketers : ऑस्ट्रेलिया ने हाल में पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व में भारत को हराकर वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) जीता. पैट कमिंस की दुनियाभर में तारीफ हुई. अब ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तानों में शुमार इयान चैपल (Ian Chappell) ने भी उनकी सराहना की है.  
चैपल ने जमकर की तारीफऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तानों में शुमार इयान चैपल (Ian Chappell) ने कहा है कि अगर पैट कमिंस (Pat Cummins) की प्रेरणादायी कप्तानी, शानदार कौशल और मैदान के अंदर-बाहर का आचरण उनके साथियों को प्रेरित नहीं करता, तो वे गलत खेल में हैं. कमिंस ने 6 महीने के दौरान एशेज खिताब बरकरार रखा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती और भारत में वनडे विश्व कप भी जीता.
कमिंस को क्रिकेट की अच्छी समझ
इयान चैपल ने ‘क्रिकइन्फो’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘कोई भी क्रिकेटर अगर कमिंस से प्रेरणा नहीं ले पाता है तो वह गलत खेल में है. कमिंस हमेशा ही अच्छे कप्तान बनते. कुछ देर के लिए अगर उनके तेज गेंदबाज के तौर पर कप्तान के कारण होने वाली मुश्किलों को नजरअंदाज कर दिया जाए तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में सबसे ज्यादा प्रेरणादायी खिलाड़ी हैं जिसे क्रिकेट की बेहतरीन समझ है.’ 
कुंबले की श्रेणी में रखूंगा
कमिंस ने आगे लिखा, ‘वहीं अगर उनके साथ क्रिकेट खेलने वाले कुछ बड़े नामों की बात की जाए तो वे आक्रामकता का मुखौटा पहने होते हैं, बेकार की छींटाकशी करते हैं लेकिन यहीं कमिंस अपने प्रदर्शन से उन पर बाजी मार लेते हैं. कमिंस की टीम के अति आक्रामक होने की बात की जाती है लेकिन इसमें नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखता. मैं उन्हें मार्क वॉ और अनिल कुंबले की श्रेणी में रखूंगा जो काफी प्रतिस्पर्धी थे.’
बड़बोलापन नहीं बनाता बेहतरीन क्रिकेटर
दुनिया के सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में शुमार चैपल ने कहा, ‘बड़बोलापन आपको चुनौतीपूर्ण खिलाड़ी नहीं बनाता बल्कि यह इसके विपरीत होता है. कमिंस एक शानदार तेज गेंदबाज हैं और अकसर उनकी इसलिए तारीफ की जाती है क्योंकि वह जरूरत पड़ने पर विकेट दिलाते हैं. वह ऐसे गेंदबाज हैं जो नियमित रूप से विरोधी टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. यही खासियत उन्हें बेहतरीन कप्तान बनाती है जिनसे प्रेरणा ली जा सकती है.’ (PTI से इनपुट)



Source link