सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. इस साल यह व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन सनातन धर्म को मानने वाली महिलाएं भगवान विष्णु और माता पार्वती की पूजा आराधना करके अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती है. तो वही कुंवारी कन्याएं अच्छा वर पाने के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं.

हरियाली तीज के दिन महिलाएं साड़ी साड़ी हरी चूड़ी पहनकर 16 श्रृंगार करती हैं. इसके साथ ही माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की चीजें अर्पित भी करते हैं. हरियाली तीज के दिन विधि-विधान पूर्वक भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा आराधना की जाती है. इसके साथ ही उन्हें भोग लगाना भी महत्वपूर्ण माना जाता है. तो आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि हरियाली तीज के दिन अगर आप भगवान शंकर और माता पार्वती का आशीर्वाद पाना चाहते हैं. उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं तो कैसे उनको भोग लगाएं.

महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैअयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं तीज का व्रत महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती है. तीज के व्रत के दिन विधि-विधान से भगवान शंकर माता पार्वती की पूजा आराधना होती है. साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए भोग लगाया जाता है. जैसे हरियाली तीज के दिन आप फिर का भोग लगा सकते हैं. सूजी के हलवे का भोग लगा सकते हैं. शहर का भोग लगा सकते हैं गुड का भोग लगा सकते हैं. ऐसा करने से भगवान शंकर और माता पार्वती जल्द प्रसन्न होती है.

शहदहरियाली तीज के दिन भगवान और माता पार्वती को शहद का भोग लगाएं और पूजा करने के बाद उस शहद को किसी ब्राह्मण को दान कर दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में हमेशा सुख और संपत्ति की बढ़ोतरी होगी

गुड़हरियाली तीज के दिन गुड से निर्मित मिठाई का भोग लगे इससे माता पार्वती और भोले शंकर अति प्रसन्न होते हैं धन संबंधित सारे संकट ऐसा करने से दूर होते हैं

सूजी का हलवाधार्मिक शास्त्रों के मुताबिक सफेद रंग की वस्तुएं भगवान भोले को अति प्रिय होती है अगर आप हरियाली तीज के दिन सूजी का हलवा बना करके माता पार्वती और भोले शंकर को भोग लगाते हैं तो भगवान भोले और माता पार्वती का आशीर्वाद बना रहता है .

खीरहरियाली तीज के दिन चावल और दूध से बनी खीर का भोग लगाएं और इस भोग लगे हुए खीर को पूजा समाप्त के बाद प्रसाद के रूप में खुद खाएं और अपने पति को भी खिलाएं ऐसा करने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है

मेवाहरियाली तीज के दिन आप नेवी का भोग लगा करके भगवान शंकर और माता पार्वती को प्रसन्न कर सकते हैं

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ एटिन इसकी पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Hartalika Teej, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 09:13 IST



Source link