Benefits of Tamarind Leaves for Hair: भयंकर गर्मी और रोज के प्रदूषण के बीच अपनी हेल्थ और स्किन के साथ-साथ अपने बालों का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है. इसके लिए लोग कई तरह के हेयर केयर रूटीन ट्राई करते हैं और बालों को हेल्दी रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमली और इसकी पत्तियां भी बालों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं.
एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ से भरपूर हैं इमली के पत्तेदरअसल, स्टडी में पाया गया है कि इमली की पत्तियां हेल्दी हेयर के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. ये आपको कई हेयर प्रॉबलम्स से छुटकारा दिला सकती हैं… वह भी फटाफट! बताया जाता है कि इमली की पत्तियों में एंटी-डैंड्रफ और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन से बचा सकते हैं. इतना ही नहीं, ये पत्तियां हेयर ग्रोथ के लिए भी लाभदायक हैं. ऐसे में जानते हैं कि बालों के लिए इमली की पत्तियों का इस्तेमाल कैसे करना है…
ऐसे यूज़ करें इमली की पत्तियांआप इमली की पत्तियों को हेयर पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर केवल इसका पानी भी यूज़ कर सकते हैं. आपको बस ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-1. 5 कप पानी और आधा कप इमली की पत्तियां लें.2. पानी में इमली की पत्तियां डालकर इसे उबाल लें3. जब पानी ठंडा हो जाए, तो इससे हेयर वॉश करें. 
वहीं, अगर आपको हेयर मास्क बनाना है तो-1. इमली की पत्तियों को पीस लें.2. इस पेस्ट में दही मिलाएं 3. अब दही-इमली पत्तियों के मिश्रण को बालों पर लगाएं4. इसके साथ हेयर मसाज जरूर करें. 5. 15 मिनट के बाद साफ पानी से बाल धो लें.
इमली के पत्तों के और भी हैं फायदे
1. नेचुर स्ट्रेटनर की तरह आएंगी कामइमली की पत्तियां अगर आप हेयर केयर के लिए प्रयोग में लाएं, तो ये आपके बालों को नेचुरली स्ट्रेट कर सकती हैं. बताया जाता है कि चावल के पानी के साथ इमली की पत्तियां मिलाकर अगर आप बाल दोएं, तो धीरे-धीरे आपके बाल स्ट्रेट होने लगते हैं. 
2. व्हाइट हेयर से छुटकारायह भी कहा जाता है कि इमली की पत्तियां नेचुरल कलरिंग एजेंट के तौर पर काम करती हैं. ऐसे अगर आप नियमित रूप से इमली की पत्तियों को बालों पर यूज़ करेंगे, तो सफेद बालों से निजात मिल सकती है. सही होने लगते हैं.
3. बालों में आती है शाइनअगर आपको बालों में चमक लानी है, तो इमली की पत्तियां एक अच्छा विकल्प हैं. आप इसका हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं. इमली की पत्तियों का पेस्ट और शहद लगाने से बाल चमकदार हो सकते हैं. बता दें, पेस्ट को बालों में अप्लाई करने के बाद इसे सूखने दें और फिर हेयर वॉश कर लें.
4. बालों का झड़ना होगा खत्मबता दें, इमली की पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को उनकी रूट्स से ही मजबूत बना सकते हैं. इससे बालों का टूटना कम होता है. 
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV



Source link