पायल निकुंभ, जो पहले योगेश के नाम से जानी जाती थीं, एक ट्रांसजेंडर महिला हैं जिन्होंने अपनी आवाज बदलने के लिए ग्लोटोप्लास्टी (glottoplasty) सर्जरी करवाई है. यह सर्जरी एक साल पहले हुई थी और अब उनकी आवाज को बहुत लोग पसंद करते हैं. पायल निकुंभ 7 साल पहले एक ट्रांसजेंडर हुआ करती थीं और तब उन्हें योगेश नाम से जाना जाता था. सेक्सुअल रेजिनमेंट के बावजूद उनकी आवाज में अभी भी मेल टोन थी. पायल ने अपनी आवाज को सुधारने के लिए वोकल सर्जरी कराई है जिसके बाद अब वो पूरी तरह से एक महिला की आवाज में बात कर सकती है. 
आवाज को लेकर झेल चुकी हैं कई परेशानियां
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक लेख में पायल बताती हैं कि उन्हें अपनी आवाज को लेकर बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी हैं. पहले जब वो किसी के साथ डेट पर जाती थीं तो लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते थे, लेकिन जैसे ही वे बोलती थीं, लोग उनसे पूछते थे कि क्या वे ट्रांसजेंडर हैं. आमतौर पर इस सवाल के साथ ही बातचीत खत्म हो जाती थी. लेकिन अब जब उन्होंने वोकल सर्जरी कराई है, तो लोग उनकी आवाज की तारीफ करते हैं. पायल कहती हैं कि अब वे अपनी आवाज का आनंद ले रही हैं.
ग्लोटोप्लास्टी क्या है?
आज के समय में आवाज का ऑपरेशन कराना पहले की तुलना में बहुत आसान हो गया है. जो लोग अपनी मेल टोन वाली आवाज को फीमेल टोन में  बदलना चाहते हैं उनके लिए अब ये करना बहुत आसान हो गया है. इसके लिए उन्हें वोकल आपरेशन कराना होगा जिसे ग्लोटोप्लास्टी कहा जाता है. बहुत ले लोग ऑपरेशन का नाम सुनकर ही डर सकते हैं लेकिन इस ऑपरेशन की खास बात ये है कि बिना कोई कट लगाए एक लचीली ट्यूब के साथ एक कैमरा की मदद से किया जाता है.
ग्लोटोप्लास्टी कुछ खास बातें
ग्लोटोप्लास्टी एक एंडोस्कोपिक सर्जरी है जिसमें गले पर कोई कट नहीं लगाया जाता है. इसे हल्के एनेस्थीसिया की मदद से किया जाता है. इस ऑपरेशन में वोकल फोल्ड की लंबाई 50% छोटी कर दी जाती है, जिससे आवाज की पिच बढ़ जाती है और यह महिलाओं की आवाज जैसी हो जाती है. ऑपरेशन के बाद दो सप्ताह तक बोलने की अनुमति नहीं होती है. आमतौर पर, ऑपरेशन के 6-8 सप्ताह बाद आवाज पूरी तरह से बदल जाती है. यह सर्जरी उन ट्रांसजेंडर महिलाओं के लिए वरदान हो सकती है जो अपनी आवाज बदलना चाहती हैं.
पायल कहती हैं कि यह सर्जरी उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आई है. अब उन्हें आत्मविश्वास महसूस होता है और वे अपनी पहचान के बारे में खुलकर बात कर सकती हैं.



Source link