सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या :  रामनगरी अयोध्या में आज भगवान राम और माता सीता के विवाह की धूम देखने को मिल रही है. अयोध्या के मठ-मंदिरों में भगवान राम और माता सीता का विवाह हो रहा है और प्रभु श्रीराम की धूमधाम से बारात निकाली जा रही है. इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंचे हुए हैं. वैदिक रीति-रिवाज के साथ दूल्हा बने भगवान श्रीराम रथ पर सवार होकर अयोध्या का नगर भ्रमण कर रहे हैं.

भगवान राम ,माता सीता के साथ आज देर रात वैवाहिक सूत्र से बंधेंगे. उससे पहले वैदिक रीति-रिवाज के साथ दूल्हा बने भगवान श्रीराम रथ पर सवार होकर अयोध्या का नगर भ्रमण कर रहे हैं . द्वार-द्वार पर राम बारात का स्वागत हो रहा है. रामलला की आरती उतारी जा रही है. अयोध्या एक बार फिर त्रेता की अयोध्या के रूप में नजर आ रही है. भगवान राम के विवाह की धूम हर घर, हर मठ-मंदिर में है.

क्या है विवाह पंचमी की मान्यता?हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जा रही है. इस दिन भगवान श्रीराम और मां जानकी का विवाह हुआ था.तब से अयोध्या में इस आयोजन को धूमधाम से मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि विवाह पंचमी पर भगवान श्रीराम और मां जानकी की पूजा-अर्चना करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है, साथ ही घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है. रामलला के भव्य मंदिर निर्माण से इस बार आयोजन में चार चांद तब लग गया है.

ऐसे होगा रामलला का विवाहभगवान राम और माता सीता का विवाह कुछ इस तरह संपन्न हो रहा है जैसे आम घरों में बेटे और बेटियों की शादी की जाती है. हर एक वैवाहिक रीति-रिवाज निभाए जा रहे हैं जो आम जीवन में होते हैं. भगवान रामलला को इस दौरान हल्दी चढ़ाई गई, तिलक हुआ और अब भगवान कि घुड़चढ़ी हुई है. अब वैदिक रीति-रिवाज के साथ दूल्हा बने भगवान श्रीराम रथ पर सवार होकर अयोध्या का नगर भ्रमण कर रहे हैं.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 20:37 IST



Source link