Skin Problems In Winters: मौसम बदलने के साथ ही हमारे शरीर में भी कई तरह के बदलाव होने लगते हैं. खासतौर पर स्किन पर ठंड का असर सबसे पहले पता चलने लगता है. सर्दियों के मौसम में स्किन रूखी, ड्राई हो जाती है. साथ ही त्वचा में खुजली की समस्या से लोग परेशान भी रहते हैं. सर्दियां हमारी स्किन से नमी को खींच लेती हैं. जिससे स्किन रूखी हो जाती है. ऐसे में आपको अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना होगा. सर्दियों में इसी तरह की पांच स्किन से जुड़ी समस्याएं होती हैं, जिनसे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. आइये जानें इनके बारे में…
स्किन पर रैशेज पड़नासर्दियों के मौसम में स्किन की मेजर प्रॉब्लम्स में से एक हैं, रैशेज होना. जब हम अपने त्वचा की ठीक से देखभाल नहीं करते हैं तो स्किन पर रैशेज होने लगते हैं. जो दिखने में भी बहुत कराब लगते हैं. इस स्थिति की पहचान लाल, खुजलीदार, पपड़ीदार और चिड़चिड़ी त्वचा से की जाती है. इन रैशेज को जब हम हटाने की कोशिश करते हैं, तो ये छाले और फफोले में परिवर्तित होने लगते हैं. जो स्किन की कंडीशन को और भी खराब कर देता है. इससे राहत पाने के लिए आप अपने हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क कर सकते हैं. ऐसे में आप हाइड्रेट रहने के साथ ही स्किन को मॉइस्चराइज रखें.
सोरायसिस की समस्या सर्दियों में सोरायसिस की समस्या भी लोगों को काफी परेशान करती है. इस स्थिति में त्वचा में पपड़ीदार पैच, दरारें, जलन और सूजन होती है. सोरायसिस ज्यादातर सिर की त्वचा, कोहनी और घुटनों पर होती है. यह एक ऐसी पुरानी समस्या है, जिसका कोई इलाज नहीं है. अगर आप डॉक्टर से संपर्क करते हैं तो, दवाओं से इसका प्रभाव कम किया जा सकता है. इसलिए सर्दियों में आप साफ-सफाई का खास ख्याल रखे. 
रोसैसिया की दिक्कतरोसैसिया एक ऐसी त्वचा से जुड़ी समस्या है, जिसमें त्वचा पर लाल-लाल और छोटे दानें हो जाते हैं और मवाद की समस्या होने लगती है. दरअसल, ये चेहरे पर टिश्यूज के मोटे होने की वजह से होता है. साथ ही इसमें रक्त वाहिकाएं नजर आने लगती हैं. ठंडा तापमान और रूखापन रोसैसिया की स्थिति को और खराब कर सकता है. त्वचा की इस स्थिति से उबरने में महीनों लग जाते हैं. अगर आप सर्दियों में त्वचा पर कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो इससे पहले त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें. 
खुजली या एक्जिमाठंड के दौरान त्वचा में खुजली और एक्जिमा हो जाता है, जो कि आम समस्या है. इस स्थिति सें त्वचा लाल और पपड़ीदार होने लगती है. अधिक ठंडी हवा और स्किन में कम नमी के कारण रूखापन त्वचा को बद्तर बना दोता है. इसलिए त्वचा को हाइड्रेट रखने की पूरी कोशिश करें.
कोल्ड अर्टिकेरिया यह समस्या एक तरह की स्किन एलर्जी है, जो ज्यादातर ठंड के मौसम में होती है. जब आप कुछ ठंडा खाते हैं, तो होठों पर सूजन, किसी ठंडी सतह या वस्तु को छूने पर हाथों में सूजन या खुजली जैसी समस्याएं कोल्ड अर्टिकेरिया के ही लक्षण हैं. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.  



Source link