धीर राजपूत/फिरोजाबाद. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए फिरोजाबाद में समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं. जिनमें महिलाओं को आत्म सुरक्षा से लेकर समाज की अन्य समस्याओं के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है. वहीं फिरोजाबाद में नवरात्रि में पुलिस द्वारा अब महिला सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें एक 9वीं कक्षा की छात्रा को थाने का प्रभारी बनाया गया है. छात्रा ने थाना प्रभारी बनाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण भी किया.फिरोजाबाद में महिला सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत के बाद लगातार महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है. जिसमें पुलिस ने एक दिन के लिए ईशानी गुप्ता को थाना रामगढ़ का प्रभारी बनाया. 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली ईशा गुप्ता ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें थाना प्रभारी बनकर काफी खुशी हो रही है और उन्होने एक दिन में पुलिस द्वारा किए जाने कार्यों को समझा है. वहीं उन्होंने थाने आने वाले फरियादियों की समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण भी किया. जिसमें एक मोबाइल चोरी की रिपोर्ट भी उन्होंने दर्ज करवाई इसके साथ ही रोड पर चलने वाले लोगों को यातायात के नियमों के बारे में भी बताया.अभियान से समाज में होगा बदलाव1 दिन के लिए थाना प्रभारी बनी छात्रा ने कहा कि फिरोजाबाद में पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान से महिलाओं को सम्मान मिल रहा है और समाज और पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी भी हो रही है. इससे समाज में बदलाव होगा और महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि पुरुष प्रधान देश में महिलाओं को भी समझना चाहिए. जिससे उन्हें समाज में आगे बढ़ने का हौसला मिल सके. इसके अलावा उन्होंने थाना प्रभारी बनाए जाने के लिए पुलिस प्रशासन की भी प्रशंसा की..FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 16:28 IST



Source link