Srilanka won their first match: वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला श्रीलंका के लिए बेहद ही खास रहा. लखनऊ में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की पहली जीत अपने नाम की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट(70) और लोगान वैन बीक(59) की बदौलत 262 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 48.2 ओवर में 263 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. यह श्रीलंका की पिछले चार मुकाबलों में पहली जीत है.
सदीरा-निसांका ने खेली मैच विनिंग पारियांनीदरलैंड से मिले 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को पहले झटका कुसल परेरा(18) के रूप में जल्दी लगा. इसके बाद कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके अलावा चरिथ असलंका 44 और धनंजय डी सिल्वा 30 रन बनाकर आउट हुए. पथुम निसांका(54) और सदीरा समाराविक्रमा ने मैच विनिंग पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी. सदीरा ने 7 चौकों की मदद से नाबाद 91 रन जोड़े.  सदीरा की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी बड़ी पारी देखने को मिली है.
मधुशंका-रजिथा ने झटके विकेट
श्रीलंका के दिलशान मधुशंका और रजिथा ने नीदरलैंड के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. दोनों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. मधुशंका ने 9.4 ओवर में 49 रन दिए. वहीं, रजिथा ने 9 ओवर में 50 रन दिए. इनके अलावा महेश तीक्षणा को 1 विकेट मिला.
एंगेलब्रेक्ट और लोगान की मेहनत पर फिरा पानी 
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के 6 बल्लेबाज 91 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद सातवें विकेट के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक के बीच 130 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दोनों खिलाड़ियों की मेहनत पर पानी फेर दिया. साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं,  लोगान वैन बीक ने 59 महत्वपूर्ण रन जोड़े उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. इन दोनों की बदौलत टीम 262 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. =
आर्यन दत्त ने लिए तीन विकेट
नीदरलैंड के गेंदबाज आर्यन दत्त ने टीम के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उन्होंने 10 ओवर में 44 रन दिए. इनके अलावा पॉल वैन मीकेरेन और कोलिन एकरमैन ने 1-1 विकेट लिया. नीदरलैंड के लिए सबसे महंगे गेंदबाज रहे लोगान वैन बीक, जिन्होंने 10 ओवर में 57 रन लुटा दिए और कोई विकेट लेने में भी कामयाब नहीं हो सके.



Source link