Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स भी मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रही हैं. टेक्सास सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो और अंबाती राडयू समेत चेन्नई के कई स्टार खिलाड़ियों को पहले सीजन के लिए साइन किया है. सुपर किंग्स ने अपने पुराने खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी को भी स्क्वॉड में शामिल किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
फाफ डुप्लेसी को बनाया टीम का कप्तानफाफ डुप्लेसी साल 2011 से 2021 तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं. वह अब मेजर लीग क्रिकेट में सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. टेक्सास सुपर किंग्स ने फाफ डुप्लेसी को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. फाफ डुप्लेसी ने सीएसके के लिए खेले आईपीएल में कुल 100 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2935 रन बनाए हैं. सीएसके ने 2022 में फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया था. वह अब एक बार फिर पीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे.
इन स्टार खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल
इस लीग का आगाज 13 जुलाई 2023 को होगा. टेक्सास सुपर किंग्स ने इस लीग में फाफ डुप्लेसी के अलावा डेवन कॉनवे, मिचेल सैंटनर, डेनियल सैम्स, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्जी, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रस्टी थेरॉन, केल्विन सैवेज, लाहिरू मिलंथा, मिलिंद कुमार, सामी असलम, कैमरून स्टीवेन्सन, कोडी चेट्टी, जिया शहजाद और सैतेजा मुक्कमल्ला को खरीदा है.
13 जुलाई को खेला जाएगा सीजन का पहला मैच
सीजन का पहला मैच 13 जुलाई 2023 को टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस पहले सीजन मे 18 दिनों में कुल 19 मैच खेले जाएंगे और लीग का फाइनल मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. टी20 क्रिकेट की पहली लीग इंडिया में आईपीएल के रूप में शुरू की गई थी, अब दुनिया में तमाम लीग खेली जाने लगी हैं. मेजर लीग क्रिकेट भी इन्हीं में शुमार है.
 



Source link