गाजियाबाद. दिल्‍ली एनसीआर के कुछ इलाकों में लगातार का संकट मंडरा रहा है. दिल्‍ली में यमुना में जल स्‍तर से कई इलाकों में पानी भरने के बाद अब एनसीआर के गाजियाबाद में हिंडन में जलस्‍तर बढ़ रहा है. जिससे कुछ इलाकों में पानी भर गया है. करहेड़ा में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं पर्यावरण सेतु को खतरा हो गया है. इस वजह से इस पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है.

दिल्‍ली के करीब साहिबाबाद के करहेड़ा बाढ़ का पानी आ चुका है. यहां के लोग पलायन कर चुके हैं. वहीं पानी भरने की वजह से सिटी फारेस्‍ट को भी बंद कर दिया गया है. वहीं, राजनगर एक्‍सटेंशन की ओर से सिटी फारेस्‍ट जाने वाले पर्यावरण सेतु पर पानी काफी करीब आ गया है. यह लोहे का पुल है, संभावित खतरे को देखते हुए इससे आवागमन बंद कर दिया गया है. पुल के पास ज्‍यादा जलकुंभी रुक जाने से पुल पर खतरा आ गया है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने पानी का बहाव अधिक होने पर पुल बह जाने या क्षतिग्रस्‍त होने की आशंका जाहिर की है. इस वजह से पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है. इसके साथ प्राधिकरण ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखा है.

डूबने से कहरेड़ा में दो की मौत

साहिबाबाद के बढ़ा प्रभावित गांव करहेड़ा से निलकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे आदर्श शर्मा (22) और कृष मिश्रा (16) की पानी में डूबकर मौत हो गई. दोनों रविवार की रात घर से निकले थे. सोमवार एनडीआरएफ की टीम ने उनके शव निकाले. भारतीय वायुसेना में असम में तैनात सिपाही मुकेश शर्मा का बेटा आदर्श शर्मा मोहननगर के आईटीएस कॉलेज में बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र था. वहीं विनय मिश्रा का 16 साल का बेटा कृष दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था.
.Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 12:00 IST



Source link