Jonny Bairstow Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 25 जनवरी से 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इससे पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का मानना है कि इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत अगर टर्निंग विकेट तैयार करता है तो इससे उसके तेज गेंदबाजी आक्रमण की ताकत कम हो जाएगी. बता दें कि इंग्लैंड ने 2021 में जब भारत का दौरा किया था तो स्पिनरों के लिए अनुकूल पिचों पर मेहमान टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के बल्लेबाज तब रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की घूमती गेंदों का सामना नहीं कर पाए थे. 
पिच को लेकर बेयरस्टो का बयान बेयरस्टो ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘भारत अलग-अलग तरह की पिच तैयार कर सकता है. ऐसी पिच भी जिनमें टर्न नहीं हो. हम सभी ने देखा है कि हाल में उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण कितना दमदार रहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि वह टर्निंग विकेट तैयार करेंगे. वह पहले दिन से टर्न लेंगे या नहीं यह कहा नहीं जा सकता, क्योंकि इससे उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण की ताकत कुछ कम पड़ जाएगी. हम सभी जानते हैं कि उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण कितना मजबूत है.’ 
परिस्थितियां एकदम बदल गईं…  
इस 34 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वह भारत में स्पिन गेंदबाजों की चुनौती को लेकर ज्यादा नहीं सोचना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर पिछली बार अक्षर और अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था. हम भूल जाते हैं कि पहले टेस्ट मैच में हमारे बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. जो रूट ने चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था और उसके बाद परिस्थितियों एकदम से बदल गई थी.’ 
भारत के पास बेहतरीन स्पिनर्स 
बेयरस्टो ने कहा, ‘हम जानते हैं कि उनके पास अच्छे स्पिनर हैं विशेषकर भारत में उनका सामना करना आसान नहीं होता है. हम जानते हैं कि वे हमारे सामने चुनौती पेश करने जा रहे हैं. फिर चाहे अक्षर खेले या नहीं खेले या फिर (रविंद्र) जडेजा खेले या कुलदीप (यादव) कौन जानता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें इंतजार करना होगा. उनकी टीम की घोषणा होने तथा परिस्थितियों को जानने से पहले इस पर जरूरत से ज्यादा विचार करने का कोई मतलब नहीं है.’ 
पूरी टीम की होगी जिम्मेदारी 
बेयरस्टो ने कहा कि विकेट लेने की जिम्मेदारी केवल स्पिनरों की नहीं बल्कि पूरी टीम की होगी. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि 20 विकेट लेने के लिए पूरे गेंदबाजी आक्रमण को प्रयास करना होगा. यह केवल स्पिनरों की जिम्मेदारी नहीं होगी. तेज गेंदबाजों को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. बल्लेबाजों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी.’
(एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link