एम्‍स में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे छोटे बच्‍चों की आंखों के सामने मंगलवार को ऐसा चमत्‍कार हुआ कि वे खुशी से झूम उठे. एम्‍स के डॉक्‍टरों ने इलाज के साथ-साथ बीमार बच्‍चों को खुश करने के लिए अनोखा काम किया. क्रिटिकल रोगों की वजह से एम्‍स के अलग-अलग विभागों में भर्ती 57 बच्‍चों से उनकी विश बताने के लिए. बच्‍चों ने जिस भी चीज की इच्‍छा जाहिर की और थोड़ी ही देर में वह चीज उनके सामने आ गई.

दरअसल एम्‍स की मेडिकल सोशल वेलफेयर यूनिट ने मेक अ विश फाउंडेशन के साथ मिलकर वर्ल्‍ड सोशल वर्क डे 2024 मनाया. इस दौरान गंभीर बीमारियों की वजह से भर्ती 57 बच्‍चों से उनकी इच्‍छा बताने के लिए कहा. इन बच्‍चों ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, टेबलेट, स्‍मार्ट वॉचेज, बैटरी ओपरेटेड कार, साइकिल, गुड़‍िया का घर से लेकर क्रिकेट किट की इच्‍छा जाहिर की.

ये भी पढ़ें-बादाम का छिलका फेंकें या खाएं? एक्‍सपर्ट के जवाब से चकरा जाएगा माथा

थोड़ी ही देर में ये सभी चीजें इन बच्‍चों के सामने ले जाई गईं और उन्‍हें दे दी गईं. जैसे ही बच्‍चों को उनकी पसंद की चीजें दी गईं, बच्‍चे ही नहीं उनके आसपास खड़े माता-पिता की आंखों से भी खुशी के आंसू निकलने लगे.

इस दौरान एम्‍स की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. निरुपम मदान ने कहा एम्‍स के चीफ मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर बीआर शेखर सहित उनकी टीम को बधाई दी. साथ ही कहा कि वर्ल्‍ड सोशल वर्क डे ऐसा समय है जो जरूरतमंदों की सेवा करने व प्‍यार और दुलार बांटने के हमारे कमिटमेंट को और मजबूत करता है. इस दौरान करन सिंह और दिव्‍या यानामदाला, सिद्धांत मेहता आदि ने भी बच्‍चों को बधाई दी और इस तरह के कार्यक्रम करते रहने को प्रोत्‍साहन दिया.

ये भी पढ़ें-ये 7 चीजें दुबई में मिलती हैं भारत से बेहद सस्‍ती, 5 नंबर वाली है इतनी लाजवाब कि पैसे देकर मंगाते हैं पड़ौसी-रिश्‍तेदार
.Tags: AIIMS, Aiims delhi, ChildrenFIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 20:07 IST



Source link