Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप A मैच में 243 रनों की नाबाद पारी खेली थी. चेतेश्वर पुजारा की इस धमाकेदार पारी के बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह नहीं दी है. चेतेश्वर पुजारा को घरेलू हालात में स्पिन गेंदबाजी खेलने में महारथ हासिल है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल पर ही भरोसा दिखाया है. चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान खेला था. 
दोहरा शतक भी नहीं आ सका पुजारा के कामचेतेश्वर पुजारा जून 2023 से ही भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. शुभमन गिल को इसके तुरंत बाद ही मैनेजमेंट ने भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-3 पर बल्लेबाजी का जिम्मा सौंप दिया. जून-जुलाई 2023 के वेस्टइंडीज दौरे से ही शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर अभी तक 7 पारियां खेली हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 6, 10, 29*, 2, 26, 36 और 10 रन के स्कोर बनाए हैं. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी का इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में होना बनता था. 
सेलेक्टर्स ने अचानक तोड़ डाले सारे सपने 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया तो उसमें चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं था. इस तरह सेलेक्टर्स ने एक झटके भी चेतेश्वर पुजारा की वापसी के सपने तोड़ दिए. हालांकि भारतीय टॉप ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा की जगह अभी तक शुभमन गिल नहीं भर पाए हैं. इंग्लैंड जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत थी जो स्पिन गेंदबाजी खेलने में माहिर हैं.  
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और अवेश खान.



Source link