IPL 2024, MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को खेले गए हाईवोल्टेज IPL मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया. रोहित शर्मा के नाबाद शतक के बावजूद मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. रोहित शर्मा ने इस मैच में 63 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली. रोहित शर्मा की पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की इस जीत के असली हीरो 42 साल के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी रहे.
धोनी की एक पारी ने पलट दिया मैच  
अगर हम मैच के सबसे बड़े टर्निंग प्वाइंट की बात करें तो वह महेंद्र सिंह धोनी की छोटी सी नाबाद पारी रही. महेंद्र सिंह धोनी ने अकेले दम पर मैच पलट दिया और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया. महेंद्र सिंह धोनी ने 4 गेंदों में 20 रन ठोक दिए थे. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी इस पारी के दौरान हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में 3 लगातार छक्के उड़ाए थे. महेंद्र सिंह धोनी का स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 500 का रहा. महेंद्र सिंह धोनी की ये 20 रन की पारी ही दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर पैदा कर गई. 
कौन बना मुंबई इंडियंस की हार का सबसे बड़ा विलेन?   
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच को 20 रन के अंतर से जीता. अगर महेंद्र सिंह धोनी ने ये 20 रन की पारी नहीं खेली होती तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या खुद अपनी ही टीम के लिए हार के सबसे बड़े विलेन बन गए. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने 26 रन लुटा दिए. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. हार्दिक पांड्या 6 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक पांड्या अगर धोनी के सामने वह आखिरी ओवर खुद नहीं डालकर किसी और स्पेशलिस्ट गेंदबाज को दे देते तो शायद वह शर्मिंदा होने से बच जाते. बता दें कि CSK के 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम मथीसा पथिराना (28 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने रोहित की नाबाद 105 रन की पारी के बावजूद 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. 
मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी कमजोरी 
बता दें कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में अभी तक अपने रंग में नजर नहीं आए हैं. आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. हार्दिक पांड्या ने अभी तक 6 मैचों में 26.20 की औसत और 145.56 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं. आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का अभी तक बेस्ट स्कोर 39 रन रहा है. हार्दिक पांड्या IPL 2024 सीजन में गेंदबाजी के दौरान तो सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं. आईपीएल 2024 के 6 मैचों में अभी तक हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 11 ओवर ही फेंके हैं. हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 132 रन लुटाए हैं. मौजूदा सीजन में इस ऑलराउंडर को केवल 3 ही विकेट मिले हैं. हार्दिक पांड्या ने IPL 2024 में अभी तक जितने भी रन बनाए हैं उससे तो ज्यादा रन वह गेंदबाजी में लुटा चुके हैं. 



Source link