शाश्वत सिंह/झांसी: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. तमाम पार्टियां और उनके प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच रहे हैं. वोटरों से लोक लुभावन वायदे किए जा रहे हैं. इन सबके बीच बुंदेलखंड की जल सहेलियों ने भी अपनी मांग सामने रख दी है. बुंदेलखंड में जल संरक्षण के लिए काम रही जल सहेलियों ने कहा की जो पार्टी और प्रत्याशी बुंदेलखंड में पानी की समस्या और पानी की भौगोलिक स्थिति से जुड़े मुद्दे उठाएगा, उनको ही समर्थन दिया जाएगा.

जल सहेली मीरा देवी ने कहा कि बुंदेलखंड देश का एक अलग भौगोलिक एवं सांस्कृतिक भू भाग है जहां की जलवायु और जैव विविधिता प्रदेश के अन्य हिस्सों से अलग है. बुंदेलखंड को पृथक रूप से महत्त्व देने की आवश्यकता है. जल सहेलियों ने एक घोषणा पत्र तैयार किया है. इसको जल संकट, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन को केन्द्र में रखकर बनाया गया है. पर्यावरण, पर्यटन, कला एवं संस्कृति की समस्याओं को भी शामिल किया गया है.

तालाबों के संरक्षण पर हो बातमीरा ने बताया कि जल सहेलियां अपने स्तर पर लगातार जल संरक्षण के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने खुद कई तालाबों को दोबारा जीवित किया है. बुंदेलखंड मे स्थित बुंदेली एवं चंदेलकालीन तालाबों के संरक्षण के लिए सरकार को एक अलग से कार्य योजना बनाने की जरूरत है. उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की अपील की. इसके साथ ही यह भी कहा कि जब प्रत्याशी वोट मांगने आयेंगे तो उनके सामने यह मुद्दा रखा जाएगा.
.Tags: Bundelkhand news, Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Water CrisisFIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 17:46 IST



Source link