नई दिल्ली. अयोध्या से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम के कारण भारी मुसीबत में घिर गई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले इस विमान में बस 2 मिनट का ईंधन बचा था और इस कारण इसमें सवार लोगों की जान हलक में अटक गई थी.

यह घटना 13 अप्रैल को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2702 पर हुई. इस विमान में सवार एक यात्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने इस ‘तकलीफदेह अनुभव’ के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने लिखा, ‘कल अयोध्या से दिल्ली के लिए @IndiGo6E उड़ान संख्या 6E2702 के साथ एक दु:खद अनुभव हुआ. यह फ्लाइट शाम 3:25 बजे अयोध्या से टेकऑफ करके शाम 4:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी. हालांकि शाम करीब 4:15 बजे पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे पर मौसम खराब होने की वजह से लैंडिंग में देरी की घोषणा की और आश्वासन दिया कि विमान में 45 मिनट का होल्डिंग फ्यूल है.

उन्होंने लिखा, ‘पायलट ने दो बार लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन खराब मौसम के कारण लैंडिंग नहीं कर सका और फिर भी आगे की रणनीति तय करने में बहुत समय बर्बाद किया.’

दिल्ली एयरपोर्ट पर 2 बार लैंडिंग की कोशिश फेल होने के बाद पायलट ने फ्लाइट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ मोड़ने की घोषणा की. ’45 मिनट तक ईंधन रोकने’ की घोषणा के बाद फ्लाइट 115 मिनट बाद शाम 6:25 बजे चंडीगढ़ में उतरने में कामयाब रही.

उस यात्री ने आगे कहा, ‘उस समय तक बहुत सारे यात्री और चालक दल के एक कर्मचारी ने घबराहट के कारण उल्टी करना शुरू कर दिया था.’ उन्होंने बताया कि लैंडिंग के बाद यात्रियों को चालक दल के जरिये पता चला कि उस फ्लाइट में बस 2 मिनट का ईंधन बचा था.

यात्री ने लिखा, ‘लैंडिंग के बाद हमें क्रू स्टाफ से पता चला कि केवल 1 या 2 मिनट का ईंधन बचा था. यात्रियों के लिए यह कितनी कठिन परीक्षा थी @DGCA @MoCA_GoI कृपया पूछें कि क्या सभी एसओपी का पालन किया गया था या क्या यह बाल-बाल बच गया था?’
.Tags: Ayodhya Big News, Delhi weather, Indigo flightFIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 12:55 IST



Source link