IPL 2024, MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में कहर मचाकर रख दिया. जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चित करके रख दिया. जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 7 विकेट से मिली जीत में मुंबई इंडियंस के लिए 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए. 
जसप्रीत बुमराह ने उगली आग 
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली (3), फाफ डु प्लेसिस (61), महिपाल लोमरोर (0), सौरव चौहान (9) और विजयकुमार वैशाख (0) को आउट किया. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने अकेले किला लड़ाते हुए बेहद सटीक गेंदबाजी की और उनके वैरिएशन भी कमाल के थे. जसप्रीत बुमराह ने सटीक यॉर्कर के साथ बाउंसर के जरिए बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.
बल्लेबाजों के लिए इतने घातक क्यों हैं बुमराह?
बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए वैरिएशन पर लगातार काम कर रहे जसप्रीत बुमराह एक तेज गेंदबाज के तौर पर अपने अहं को तिलांजलि देने को तैयार हैं और उन्हें विविधता की तलाश के लिए धीमी गेंद डालने से भी गुरेज नहीं है. जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत में मुंबई इंडियंस के लिए 21 रन देकर पांच विकेट लिए. वह अब दस विकेट लेकर युजवेंद्र चहल के साथ गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं.
बुमराह ने खोल दिया अपनी कामयाबी का राज
जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद कहा,‘आपको हमेशा यॉर्कर डालने की जरूरत नहीं है. कई बार यॉर्कर और कई बार धीमी गेंद भी डालनी होती है. इस प्रारूप में अहं के लिये जगह नहीं है. आप 145 किमी की रफ्तार से भी गेंद डाल सकते हैं लेकिन कई बार धीमी गेंद डालना जरूरी होता है. यह प्रारूप गेंदबाजों के लिए काफी कठिन है. मैंने अपने करियर की शुरुआत से ही विविधता पर काम किया है. जब प्रदर्शन अच्छा नहीं हो रहा था, तब मैने वीडियो देखे और समीक्षा की कि क्या सही नहीं हो रहा है. तैयारी बहुत अहम है और लगातार सुधार जरूरी है.’



Source link