संजय यादवबाराबंकी की नगर पंचायत सतरिख में बक्की बाबा का मंदिर स्थित है. कहते हैं अगर कोई यहां सच्ची श्रद्धा और मन से जो कुछ भी मांगता है तो बाबा उसकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण करते हैं. यहां लोगो के बिगड़े काम बन जाते हैं. कहा जाता है कि यहां पर संतान से वंचित जो भी लोग संतान प्राप्ति की मनोकामनाएं लेकर आते हैं, बाबा उनकी यह इच्छा पूरी कर देते हैं.

बाराबंकी में सतरिख-चिनहट मार्ग स्थित बक्की बाबा का मंदिर मौजूद है. इस मंदिर में बाबा की समाधि बनी हुई है, जहां लोग हर मंगलवार और शनिवार को पूजा अर्चना करने आते हैं और मन्नत मांगते हैं. बाबा सबकी मुरादें पूरी करते हैं. जो भी इस मंदिर में अपनी मुराद लेकर आया, वह कभी खाली हाथ नहीं लौटा है. लोगों को कहना है बक्की बाबा हमेशा बकबक करते हुए चलते थे एक शब्द को कई बार कहते थे. इसलिए इनको लोग बक्की बाबा कहने लगे तब से इनका नाम बक्की बाबा पड़ गया.

कहते हैं बाबा को अगर कोई पकड़ लेता था तो उसके सारे काम बन जाते थे. आज तक कोई भी ना कोई बाबा को खाना बनाते देखा ना तो खाते देखा. अगर कोई कुछ भी खाने को देता तो उसको हाथों में लेकर के ले भंवरा रे भंवरा कहकर फेंक देते थे. कुछ देर बाद वह खाने वाली चीजें वहां नहीं मिलती थी.

अगर कोई बाबा से कहता कि कानपुर या लखनऊ चलना है तो बाबा उनसे पहले वहां पहुंच जाते थे. यह देखकर लोग कुछ समझ नहीं पाते कि बाबा कैसे पहुंच गए. उस समय लोग ये सब देख के अनदेखा कर देते थे और कहते यह चमत्कार नहीं बकबक करने वाला बाबा है. किसी के साथ पहुंच गया होगा जब बाबा ने ऐसे कई चमत्कार दिखाएं जिससे लोगों को यकीन होने लगा कि यह कोई आम आदमी नहीं साक्षात कोई पहुंची बाबा है.

धीरे-धीरे लोग बाबा के यहां अपनी समस्या लेकर आने लगे कि बाबा मेरा यह काम बना दो वह काम बना दो फिर भी बाबा बकबक करता गाली देकर भगा देते. लोगों को जब बाबा ने देखा कि मेरी शक्तियों के बारे में सबको पता चल गया तो बाबा ने अपना शरीर त्याग दिया.

वहीं पुजारी रामकुमार ने बताया कि पास में मानव नदी बहती है काफीबाढ़ आई थी जो आसपास मंदिर बने हुए थेसारे बह गए पर बाबा जी की समाधि जैसी कि वैसी रही. उनकी समाधि की ईंट तक नहीं हिली। लोग यह देखकर हैरान रह गए तब से बाबा के यहां हजारों लोग पूजा अर्चना करने आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Dharma Aastha, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 20:25 IST



Source link