संजय यादव/बाराबंकी. नेशनल हेल्थ मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों और 100 बेड वाले संयुक्त चिकित्सालयों में मरीजों का ई-सुश्रुत पोर्टल पर ओपीडी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. बाराबंकी का रफी अहमद किदवई स्मारक जिला अस्पताल हाईटेक हो चुका है. पोर्टल पर डिजिटल इंफॉर्मेशन फीड करने और ओपीडी रजिस्ट्रेशन करने में बाराबंकी जिला अस्पताल को प्रदेश में सबसे ज्यादा अंक मिले हैं.

जिला अस्पताल का प्रदर्शन पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है. इसके अलावा जिला अस्पताल में अब एबीडीएम की सुविधा भी शुरू हो गई है. जिससे मरीज घर बैठे ही ओपीडी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. वहीं इन हाईटेक सुविधाओं के चलते मरीजों को काफी सहूलियत मिल रही है. दरअसल, एक बार अस्पताल में ई-सुश्रुत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मरीजों को दोबारा अपनी डीटेल देने की जरूरत नहीं पड़ती है. अस्पताल में फिर से विजिट करने पर मरीजों को केवल रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर ही बताना होता है. जिससे मरीजों की पूरी डिटेल और पहले हुए सारे इलाज की जानकारी कंप्यूटर पर आ जाती है.

जिला अस्पताल प्रदेश में आया अव्वलमरीजों को यह सुविधा देने में जिला स्तरीय अस्पतालों में बाराबंकी के स्वर्गीय रफी अहमद किदवई स्मारक जिला अस्पताल को 1075 अंक मिले. 1075 अंकों के साथ जिला अस्पताल प्रदेश में नंबर वन स्थान पर है. जिससे अस्पताल के डाक्टरों और स्टाफ में काफी खुशी है. ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर टीम को लीड कर रहे रजी अहमद खान ने बताया कि इस सुविधा के शुरू हो जाने से अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिये भीड़ नहीं लगती. साथ ही अस्पताल स्टाफ का भी वर्क लोड काफी कम हुआ है.

ओपीडी रजिस्ट्रेशन करना हुआ आसानजिला अस्पताल के सीएमएस डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के कर्मचारी और चिकित्सक कम संसाधन में भी बेहतर काम कर रहे हैं. रजी अहमद खान समेत पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है कि यह उपलिब्ध जिले को मिली है. इसके लिए पूरा जिला अस्पताल प्रशासन बधाई का पात्र है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने से मरीजों और डाक्टरों दोनों को सहूलियत मिलती है. साथ ही मरीज अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन सुविधा से मरीज घर बैठे ही अपना ओपीडी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 20:02 IST



Source link