Bangladesh vs New Zealand 2nd Test : बांग्लादेश के स्पिनरों ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जैसे अपनी गेंदों पर नचाया. बुधवार को मुकाबले के पहले दिन बांग्लादेश की टीम 172 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद न्यूजीलैंड के 5 विकेट महज 46 रन तक गिर गए. खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल जल्दी समाप्त घोषित करना पड़ा.
बांग्लादेशी स्पिनर्स का धमालबांग्लादेशी टीम भले ही ढाका में दूसरे टेस्ट मैच में कम स्कोर पर आउट हो गई, लेकिन उसके सामने न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया. सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच (BAN vs NZ 2nd Test) के शुरुआती दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम केवल 172 रन पर आउट हो गई लेकिन इसके बाद उसके गेंदबाजों ने उसकी शानदार वापसी कराई. खराब रोशनी के कारण जब पहले दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया, तब कीवी टीम 12.4 ओवर में 5 विकेट पर 55 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी.
7 ओवर में बने महज 8 रन
ढाका में विकेट से असमान उछाल मिल रहा था और गेंद ज्यादातर समय नीची रह रही थी. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को दबाव में रखा. पहली पारी के शुरुआती 7 ओवर में केवल 8 रन बने. लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने कमाल का प्रदर्शन किया और 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने 65 रन देकर 3 विकेट झटके. बाएं हाथ के अन्य स्पिनर एजाज पटेल ने 54 रन देकर दो विकेट लिए. कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने 5.2 ओवर में एक भी रन दिए बिना एक विकेट लिया. बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 35 रन बनाए. रहीम फील्डिंग में बाधा पहुंचा कर आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने.
मेहदी हसन और तैजुल ने कराई वापसी
रहीम के अलावा शहादत हुसैन ने 31 रन जोड़े और दोनों ने 5वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. पहले टेस्ट में शतक जड़कर बांग्लादेश की जीत के नायक बने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो केवल 9 रन बना सके. टी-ब्रेक से कुछ देर पहले बांग्लादेश की पूरी टीम आउट हो गई. इसके बाद ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (17 रन देकर 3 विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम (29 रन देकर 2 विकेट) ने बांग्लादेश को वापसी कराई. तैजुल ने पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए थे. स्टंप्स के समय डेरिल मिशेल 12 और फिलिप्स 5 रन पर खेल रहे थे. (PTI से इनपुट)



Source link