Australia announce squad for Ireland ODIs: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) की वुमेंस टीमों के बीच फिलहाल एशेज सीरीज खेली जा रही है. एशेज सीरीज के ऑस्ट्रेलियाई टीम आयरलैंड (IRE vs AUS) का दौरा करेगी. आयरलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर एलिसा हीली की टीम की कप्तानी करती हुईं नजर आएंगी. इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.
आयरलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलानजुलाई के आखिरी सप्ताह में 14 खिलाड़ियों वाली ऑस्ट्रेलिया टीम डबलिन की यात्रा करेगी. ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे 23 जुलाई को डबलिन के कैसल एवेन्यू में खेलेगा, जबकि दूसरा मैच 25 जुलाई को उसी स्थान पर खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘आखिरी एशेज वनडे के बाद ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए डबलिन जाएगा, जो आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप का हिस्सा है.’
अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेलेगी ये खिलाड़ी
तेज गेंदबाज हीदर ग्राहम (Heather Graham) को टीम में चुना गया है, ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हो जाएगी, जो एशेज के साथ-साथ हो रही है. वहीं, मेगन स्कट को आयरलैंड दौरे के बाद आराम दिया जाएगा, उनकी जगह ग्राहम ने ले ली है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज किम गार्थ ने टीम में वापसी की है. किम गार्थ ने आयरलैंड के लिए 114 मैच खेले हैं. वहीं, 2020 में ऑस्ट्रेलिया स्थानांतरित होने के बाद अब वह अपने पूर्व साथियों के खिलाफ खेलने को तैयार हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ता और महिला क्रिकेट प्रमुख शॉन फ्लेगलर ने कहा, ‘किम गार्थ ने अपने करियर के इस पड़ाव तक एक उल्लेखनीय क्रिकेट यात्रा की है. उन्होंने इस दौरे पर अपनी जगह बनाने के लिए अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह उनके लिए एक अनूठा अनुभव होगा.’
 
— Cricket Australia (@CricketAus) June 30, 2023
आयरलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम.
 



Source link